दुष्कर्म के आरोपित सपा नेता गायत्री प्रजापति को मिली जमानत

लखनऊ : दुष्कर्म के आरोपित समा नेता गायत्री प्रजापति को लखनऊ की पॉक्सो कोर्ट ने मंगलवार को जमानत दे दी. साथ ही अन्य दो आरोपितों पिंटू सिंह व विकास वर्मा को भी जमानत मिली है. मालूम हो कि एक महिला ने सपा नेता गायत्री प्रजापति पर गैंगरेप और उसकी नाबालिग बेटी से दुष्कर्म की कोशिश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2017 2:24 PM

लखनऊ : दुष्कर्म के आरोपित समा नेता गायत्री प्रजापति को लखनऊ की पॉक्सो कोर्ट ने मंगलवार को जमानत दे दी. साथ ही अन्य दो आरोपितों पिंटू सिंह व विकास वर्मा को भी जमानत मिली है. मालूम हो कि एक महिला ने सपा नेता गायत्री प्रजापति पर गैंगरेप और उसकी नाबालिग बेटी से दुष्कर्म की कोशिश का आरोप लगाया था. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद 15 मार्च को प्रजापति को लखनऊ से गिरफ्तार कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. पीड़ित महिला ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में पुलिस सुरक्षा देने की अपील की थी, जिसे शीर्ष कोर्ट ने स्वीकार कर लिया था. अदालत ने उत्तर प्रदेश पुलिस को पीड़त महिला के अन्य महिला सदस्यों को भी सुरक्षा देने की बात कही थी.
क्या है मामला
पीड़ित महिला की शिकायत पर 17 फरवरी को गायत्री प्रजापति समेतसात लोगों के ख‍िलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. पीड़ता ने अपनी शिकायत में कहा था कि सपा नेता गायत्री प्रजापति ने उससे करीब दो वर्षों तक गैंगरेप किया गया और उसकी नाबाल‍िग बेटी से इन लोगों ने दुष्कर्म की कोश‍िश की. साथ ही कुछ अापत्तिजनक फोटो भी ले लिये थे और उसे आधार बना कर उसे ब्लैकमेल किया जा रहा था. बेटी से दुष्कर्म की कोशिश करने के बाद डीजीपी को भी पत्र लिख कर कार्रवाई की मांग की गयी, लेकिन मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचने के बाद गायत्री प्रजापति के खिलाफ गैर जमानतीय वारंट जारी हुआ.

Next Article

Exit mobile version