अखिलेश बोले : बिना इंटरनेट पेट्रोल की चोरी हो सकती है, तो इवीएम से भी छेड़छाड़ संभव
लखनऊ : आमआदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल के हार मान लेने के बाद उत्तर प्रदेश के भूतपूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इवीएम के विरोध की कमान संभाल ली है. अखिलेश ने कहा है कि पेट्रोल पंपों पर चिप लगा कर ग्राहकों से धोखाधड़ी हो सकती है, तो इवीएम […]
लखनऊ : आमआदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल के हार मान लेने के बाद उत्तर प्रदेश के भूतपूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इवीएम के विरोध की कमान संभाल ली है. अखिलेश ने कहा है कि पेट्रोल पंपों पर चिप लगा कर ग्राहकों से धोखाधड़ी हो सकती है, तो इवीएम से छेड़छाड़ क्यों नहीं हो सकती.
अखिलेश ने ट्वीट किया कि रिमोट के द्वारा चिप से पेट्रोल की चोरी बिना किसी इंटरनेट कनेक्शन के हो सकती है, तो इवीएम को भी कंट्रोल किया जा सकता है. उन्होंने लिखा कि तकनीक के गलत इस्तेमाल कोहर हालमें रोकना होगा.
उत्तरप्रदेश चुनावों में हार के बाद सबसे पहले बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने इवीएम से छेड़छाड़ के आरोप लगाये थे. अखिलेश यादव ने भी दबे स्वर में इवीएम पर शंका जतायी थी, लेकिन अब लगता है कि वे इस मुद्दे को आगे ले जाना चाहते हैं.
एक दिन पहले ही लखनऊ में कई पेट्रोल पंपों पर छापे मारे गये थे, जिसमें खुलासा हुआ था कि चिप के जरिये पेट्रोल की चोरी हो रही है.पूरे पैसे लेकर गाड़ियों में कम पेट्रोल भरा जा रहा है. अखिलेश ने इसी घटना को आधार बना कर इवीएम पर सवाल उठाये हैं.