एसटीएफ की कार्रवाई के बाद उत्तर प्रदेश में पेट्रोल पंपों की हड़ताल खत्म, शाम से पेट्रोल पंपों पर ईंधन मिलने की उम्मीद
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में पेट्रोल पंप मालिकों ने अपनी हड़ताल समाप्त करने का ऐलान किया है. बीते दिनों राज्य की राजधानी लखनऊ में घटतौली को लेकर एसटीएफ की ओर से कार्रवाई के बाद वे हड़ताल पर गये थे. अब उन्होंने मंगलवार की दोपहर करीब 12 बजे अपनी इस हड़ताल को वापस लेने का ऐलान […]
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में पेट्रोल पंप मालिकों ने अपनी हड़ताल समाप्त करने का ऐलान किया है. बीते दिनों राज्य की राजधानी लखनऊ में घटतौली को लेकर एसटीएफ की ओर से कार्रवाई के बाद वे हड़ताल पर गये थे. अब उन्होंने मंगलवार की दोपहर करीब 12 बजे अपनी इस हड़ताल को वापस लेने का ऐलान किया है. इसके साथ यह भी कहा जा रहा है कि दोपहर बाद करीब तीन बजे से उपभोक्ताओं को पेट्रोल मिलने लगेगा.
इसे भी पढ़िये : पेट्रोल पंपों पर रिमोट कंट्रोल से घटतौली कर लगाया करोड़ों का चूना, पढें क्या है मामला
बता दें कि राज्य में पेट्रोल पंपों पर लगी मशीन में माइक्रोचिप वाले डिवाइस की मदद से तेल चोरी करने के मामले में एसटीएफ ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की थी. इस कार्रवाई से भड़के पेट्रोल पंप मालिकों के संघ लखनऊ पेट्रोल डीलर एसोसिएशन ने सोमवार रात हड़ताल पर जाने का ऐलान किया था. सोमवार को पेट्रोल पंपों पर हड़ताल के नोटिस चिपके हुए मिले, वहीं, देर रात अचानक हुई इस हड़ताल से जनता को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
इसे भी पढ़िये : गोरखधंधे का एक और बड़ा खुलासा : उत्तर प्रदेश ही नहीं, राजस्थान में भी रिमोट से की जा रही थी पेट्रोल-डीजल की चोरी
बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह पेट्रोलियम एसोसिएशन ने प्रस्तावित इस हड़ताल को लेकर राज्य के उपमुख्यमंत्री से मुलाकात की. उनसे मुलाकात के बाद जिलाधिकारी का प्रभार संभाल रहे सीडीओ ने पेट्रोल पंप मालिकों को आश्वसन दिया कि जिस इकाई में डिवाइस मिलेगी, वही सील होगी. पूरा पंप सील नहीं होगा. उनके इस आश्वासन के बाद हड़ताल खत्म करने का ऐलान किया गया है.
उधर, एडीएम आपूर्ति डॉ अलका वर्मा ने एसोसिएशन की इस कार्रवाई को गलत बताया. उन्होंने कहा था कि हड़ताल नाजायज है और जनता को असुविधा होने पर पंप संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. सोमवार को एसोसिएशन के सचिव सुधीर बोरा ने कहा था कि कार्रवाई के नाम पर पंप मालिकों का उत्पीड़न किया जा रहा है. उन्होंने अनिश्चितकाल के लिए राजधानी के सभी पंप बंद करने का ऐलान किया. इसके बाद 170 से अधिक पेट्रोलपंप की मशीनें बंद कर दी गयीं.