14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अखिलेश की पीसी में करतबबाजी बोले, हमलोग आस्तीन के सांप को पहचान लेते हैं.

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में देश की राजनीति की दिशा और पार्टी की कलह पर बात रखी. इसके इतर चर्चा है वहां हुए करतब की. यह राजनीतिक करतब नहीं कुछ कलाकारों द्वारा दिखाया गया करतब था. किसी व्यक्ति की पीठ पर खड़े होकर साइकिल के पहिये को करतबबाज […]

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में देश की राजनीति की दिशा और पार्टी की कलह पर बात रखी. इसके इतर चर्चा है वहां हुए करतब की. यह राजनीतिक करतब नहीं कुछ कलाकारों द्वारा दिखाया गया करतब था. किसी व्यक्ति की पीठ पर खड़े होकर साइकिल के पहिये को करतबबाज ने अपने सिर पर रखकर घुमाया ,तो कभी फिल्मीधून पर जमकर थिरका.

इस बीच वहां मौजूद अखिलेश और दूसरे नेता भी आनंद लेते दिखे . कलाकार ने नाक पर रखकर भी पहिया घूमाया. अखिलेश ने उत्साहवर्धन के लिए बीच- बीच में तलायी बचायी. करतब खत्म होने के बाद कलाकारों ने अखिलेश से हाथ मिलाया. अखिलेश ने भी इन कलाकारों की सराहना की .
अखिलेश ने इस मंच से अखिलेश ने सेक्यूलर ताकतों पर जोर देते हुए कहा कि इस वक्त देश को एक ऐसे ताकत की जरूरत है जो किसी खास धर्म या समुदाय की ना हो सेक्यूलर हो औऱ देश को विकास के रास्ते पर लेकर चले. पार्टी में जारी कलह पर उन्होंने कहा हम राजनीति से संबंध रखने वाले लोग हैं, हमलोग आस्तीन के सांपों को पहचान लेते हैं. यूपी सरकार के कामकाज पर कम बोलते हुए उन्होंने मैंने सुना है कोई फिल्म आ रही है हॉफ गर्लफ्रेंड अब हिंदू वाहिनी वाले इसे देखेंगे या रोकेंगे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें