सपा दो फाड़: क्या अखिलेश ने शिवपाल को कहा आस्तीन का सांप ?
लखनऊ : आखिर सूबे के सबसे बड़ी सियासी यादव परिवार में दो फाड़ हो गया. शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और इटावा की जसवंत नगर सीट से विधायक शिवपाल यादव ने नयी पार्टी समाजवादी सेक्युलर मोरचा का ऐलान कर दिया. कहा कि देश के सभी दल सेक्युलर मोर्चा बनायेंगे, इसके अध्यक्ष समाजवादी […]
लखनऊ : आखिर सूबे के सबसे बड़ी सियासी यादव परिवार में दो फाड़ हो गया. शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और इटावा की जसवंत नगर सीट से विधायक शिवपाल यादव ने नयी पार्टी समाजवादी सेक्युलर मोरचा का ऐलान कर दिया. कहा कि देश के सभी दल सेक्युलर मोर्चा बनायेंगे, इसके अध्यक्ष समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव होंगे.
इसी के साथ ही मुलायम के साथ शिवपाल तकनीकी रूप से सपा से अलग हो जायेंगे. शिवपाल ने इस मौके पर कहा कि नेताजी (मुलायम सिंह यादव) को उनका सम्मान वापस दिलाने और समाजवादियों को एक साथ लाने के लिए इस मोरचे का विधिवत रूप से जल्द ही ऐलान होगा. हालांकि कुछ दिन पहले उन्होंने इसके संकेत दे दिये थे वह नयी पार्टी का गठन करने जा रहे हैं. शिवपाल ने कहा कि नेताजी के सम्मान की खातिर यह कदम उठाने को विवश हुए.
हम आस्तीन के सांप को पहचान लेते हैं : अखिलेश
उधर, लखनऊ में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शिवपाल के फैसले पर तंज कसते हुए कहा कि वह आस्तीन के सांपों के बारे में जानते हैं. असल में वह समाजवादी पार्टी की सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की बैठक को संबोधित कर रहे थे. अखिलेश ने कहा मुझे कोई सेक्युलर मोर्चा बनने की जानकारी नहीं है.