बोले मुलायम- सपा की हार के लिए कांग्रेस जिम्मेदार, जिंदगी बरबाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी

मैनपुरी : उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की बुरी तरह से हुई हार के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराते हुये सपा सरंक्षक मुलायम सिंह यादव ने रविवार को कहा कि उनके मना करने के बावजूद पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कांग्रेस से गठबंधन किया. उन्होंने कहा, कि हमारी जिंदगी बरबाद करने में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2017 2:21 PM

मैनपुरी : उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की बुरी तरह से हुई हार के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराते हुये सपा सरंक्षक मुलायम सिंह यादव ने रविवार को कहा कि उनके मना करने के बावजूद पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कांग्रेस से गठबंधन किया.

उन्होंने कहा, कि हमारी जिंदगी बरबाद करने में कांग्रेस ने कोई कसर नहीं छोडी. कांग्रेस ने उन पर कई मामले दर्ज कराए और अखिलेश ने उसी कांग्रेस से गठबंधन किया. समाजवादी पार्टी जनता की गलती से नहीं खुद अपनी गलती से हारी है.

मोदी के कान में मुलायम की फुसफुसाहट का खुल गया राज

शहीद धर्मेन्द्र यादव की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में करहल के ग्राम जुनेसा आये मुलायम सिंह ने शिवपाल के रामगोपाल को ‘शकुनी’ बताने वाले बयान को सही बताते हुये कहा कि ‘‘शिवपाल को हराने में कोई कसर नही छोडी गयी, पैसा भी खर्च किया गया.’ उन्होंने कहा कि काग्रेस से गठबंधन सपा की बुरी दशा के लिये जिम्मेदार है. उनके मना करने पर भी अखिलेश ने कांगे्रस से गठबंधन किया.

सपा में दो फाड़: भतीजे से नाराज चाचा शिवपाल बनाएंगे ‘सेक्यूलर मोर्चा’, मुलायम सिंह होंगे अध्यक्ष

मुलायम ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुये कहा कि मोदी ने एक भी वादा पूरा नहीं किया, झूठ बोलकर जनता को ठगा। 15 लाख रुपये हर खाते में डालने का वायदा कर सत्ता मे आये लेकिन 15 हजार भी किसी खाते में आज तक नहीं पहुंचे. उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता आपस में मिलकर पार्टी को मजबूत करने का काम करें.

Next Article

Exit mobile version