शहीद पर अखिलेश की टिप्पणी को लेकर बाबा रामदेव सहित भाजपा-कांग्रेस ने बोला हमला
अहमदाबाद/लखनऊ : गुजरात से कोई सैनिक शहीद नहीं हुआ है, सपा प्रमुख अखिलेश यादव की इस टिप्पणी की राज्य में सत्तारुढ भाजपा और विपक्षी कांग्रेस ने आज जमकर आलोचना की. शहर में मौजूद योग गुरु रामदेव ने कहा कि गुजरात ने सरदार पटेल जैसे नेता दिए हैं, जिन्होंने राष्ट्र को एकजुट किया है. उन्होंने कहा, […]
अहमदाबाद/लखनऊ : गुजरात से कोई सैनिक शहीद नहीं हुआ है, सपा प्रमुख अखिलेश यादव की इस टिप्पणी की राज्य में सत्तारुढ भाजपा और विपक्षी कांग्रेस ने आज जमकर आलोचना की. शहर में मौजूद योग गुरु रामदेव ने कहा कि गुजरात ने सरदार पटेल जैसे नेता दिए हैं, जिन्होंने राष्ट्र को एकजुट किया है. उन्होंने कहा, ‘किसी नेता को किसी राज्य या इसकी संस्कृति के बारे में ऐसी टिप्पणी नहीं करनी चाहिए.’
भाजपा ने कहा है कि गुजरात के लोकप्रिय नेतृत्व पर यह यादव की हताशा है जिसने उन्हें ऐसा बयान देने के लिए मजबूर किया. राज्य सरकार ने उनकी आलोचना करते हुए कहा कि शहीदों की शहादत को क्षेत्र, धर्म, जाति या वर्ग के संकीर्ण नजरिए से नहीं देखना चाहिए.
कांग्रेस प्रवक्ता मनीष दोषी ने सैनिकों की शहादत पर राजनीति को गलत बताते हुए कहा कि यह केंद्र में भाजपा सरकार की नाकामी है कि इतने सारे सैनिक शहीद हुए हैं. उन्होंने कहा, ‘हमारे बहादुर सैनिकों की शहादत पर राजनीतिक करना गलत है. वे देश से जुड़े हैं, देश के लिए लड़ते हैं और किसी क्षेत्र, धर्म, जाति या वर्ग से नहीं हैं.’
दरअसल, अखिलेश आज गुजरात के लोगों की देशभक्ति पर सवाल उठाते नजर आये जब उन्होंने कहा कि राज्य का कोई सैनिक शहीद नहीं हुआ है. उन्होंने कहा, ‘उप्र, मध्य प्रदेश, दक्षिण भारत हर जगह से शहीद हुए हैं, गुजरात का कोई जवान शहीद हुआ है तो बताओ.’ अखिलेश ने भाजपा का नाम लिए बगैर कहा, ‘वे शहीद, वंदे मातरम और राष्ट्रवाद के नाम पर राजनीति करते हैं. उनकी परिभाषा (राष्ट्रवाद की) क्या है? वे हमें हिंदू तक नहीं मानते.’
संभवत: वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को निशाना बना रहे थे. इस पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए भाजपा प्रवक्ता भरत पंड्या ने कहा, ‘गुजरात ने भारत के स्वाधीनता संघर्ष में अहम योगदान दिया है. यह महात्मा गांधी और वल्लभभाई पटेल (दोनों गुजराती) का नेतृत्व था कि ब्रिटिश शासन से हमें आजादी मिली.’ पंडया ने कहा, ‘कोई सैनिक राष्ट्र का होता है ना कि किसी राज्य का और उसके बलिदान को क्षेत्रीय स्तर पर नहीं देखना चाहिए. यहां तक गुजरात के सैनिक भी शहीद हुए हैं.’
अखिलेश के बयान पर टिप्पणी जाहिर करते हुए उप्र के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने कहा, ‘उनकी बातों और राजनीति को राज्य के लोगों ने खारिज कर दिया है. यही कारण है कि वह हताशा में ऐसे बयान दे रहे हैं.’ रामदेव ने कहा कि यह (गुजरात) सरदार पटेल की भूमि है, जिन्होंने इस देश को एकजुट किया, जो कभी लगभग 560 देशी रियासतों में बंटा हुआ था. क्या वीरता का इससे बड़ा कोई उदाहरण हो सकता है?