बोले कांग्रेस नेता राज बब्बर- जाति आधारित हिंसा के पीडितों की सहायता करने में उत्तर प्रदेश सरकार विफल

मुजफ्फरनगर : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर ने कहा है कि सरकार सहारनपुर में जाति आधारित हिंसा के पीडितों को सहायता उपलब्ध कराने में विफल रही है. उन्होंने कहा कि पीडित लोग सरकार से मदद न मिलने के कारण लगातार खौफ के साये में जी रहे हैं. बब्बर ने शु्क्रवार शाम संवाददाताओं से कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2017 11:46 AM

मुजफ्फरनगर : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर ने कहा है कि सरकार सहारनपुर में जाति आधारित हिंसा के पीडितों को सहायता उपलब्ध कराने में विफल रही है. उन्होंने कहा कि पीडित लोग सरकार से मदद न मिलने के कारण लगातार खौफ के साये में जी रहे हैं. बब्बर ने शु्क्रवार शाम संवाददाताओं से कहा कि यह चिंता की बात है कि राज्य में भाजपा की सरकार बनने के बाद जाति आधारित हिंसा में बढोतरी हुई है.

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा विभिन्न पंथों के लोगों को एक-दूसरे के खिलाफ उकसा रही है. सहारनपुर में इस सप्ताह पथराव और संघर्ष की कई घटनाएं हुई हैं. पुलिस के अनुसार दलितों के एक संगठन ने पिछले हफ्ते हुए जाति आधारित संघर्षों के प्रभावितों के लिए मुआवजे और राहत की मांग के लिए शहर के गांधी पार्क में ‘महापंचायत’ करने की अनुमति मांगी थी.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुभाष चंद दुबे ने कहा कि जिला प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी थी. पुलिस ने ‘महापंचायत’ के लिए एकत्र हुए लोगों के खिलाफ कार्रवाई की थी जिससे तनाव और भगदड जैसी स्थिति उत्पन्न हो गयी. अनेक राहगीरों से मारपीट की गयी और उनके वाहनों को जला दिया गया. कुछ मीडियाकर्मियों की भी पिटाई की गयी और उनके वाहन क्षतिग्रस्त कर दिये गये. पुलिस पर पथराव किया गया. एक पुलिस चौकी को जला दिया गया और कई पुलिस वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया.

Next Article

Exit mobile version