लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा का सत्र आज राज्यपाल राम नाईक के संबोधन के साथ शुरू हो गया है. लेकिन सत्र शुरू होने के साथ ही विपक्ष ने योगी आदित्यनाथ सरकार को घेरा. विपक्षी दलों ने राज्य में कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाया और भारी हंगामा शुरू कर दिया.
काननू व्यवस्था पर विपक्ष लामबंदृ होते हुए राज्यपाल राम नाईक के ऊपर कागज के टुकड़े फेंके. सत्र आरंभ होने से पहले गरौठा से भाजपा विधायक जवाहरलाल राजपूत बैलगाड़ी से विधानसभा पहुंचे. वहीं भिनगा से भाजपा विधायक मोहम्मद असलम ई रिक्शा से विधानसभा पहुंचे.
#WATCH: Opposition creates ruckus on first day of assembly session over law and order,blow whistles & throw paper balls at Governor Ram Naik pic.twitter.com/UQuq5dyJK2
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 15, 2017
इसे भी पढ़ें….सपा के मुसलिम नेता ने किया अयोध्या में राम मंदिर का समर्थन, निर्माण के लिए देंगे 15 करोड़
Pandemonium in Uttar Pradesh assembly over law and order situation in the state. pic.twitter.com/vHzuFIafRZ
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 15, 2017