भाजपा का दावा, मोदी लहर से निराश है सपा

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आज कहा कि उत्तर प्रदेश में सत्तारुढ समाजवादी पार्टी (सपा) देश में चल रही ‘मोदी लहर’ से निराश है और यही वजह है कि कभी राज्य की 75 सीटों पर जीत का दावा करने वाली सपा अब 40 सीटों को ही सन्तोषजनक बता रही है. भाजपा प्रवक्ता विजय बहादुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2014 7:43 PM

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आज कहा कि उत्तर प्रदेश में सत्तारुढ समाजवादी पार्टी (सपा) देश में चल रही ‘मोदी लहर’ से निराश है और यही वजह है कि कभी राज्य की 75 सीटों पर जीत का दावा करने वाली सपा अब 40 सीटों को ही सन्तोषजनक बता रही है.

भाजपा प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने यहां संवाददाताओं से कहा कि ‘मोदी लहर’ की वजह से सपा में निराशा फैल गयी है. यही कारण है कि राज्य में लोकसभा की 75 सीटों पर जीत का दावा करने वाली सपा बाद में 60, फिर 50 और अब महज 40 सीट जीतने की बात कर रही है. इससे स्पष्ट होता है कि सपा नेता मानने लगे हैं कि उनकी पार्टी की विश्वसनीयता का ग्राफ गिर रहा है.

उन्होंने कहा कि ‘मोदी लहर’ को नकारे बगैर और हर भाषण में मोदी का नाम लिये बिना सपा नेताओं का कार्यक्रम सफल नहीं हो रहा है. होली के त्यौहार के दौरान इटावा में सपा प्रमुख मुलायम सिंह का यह कहना कि सिर्फ वह ही मोदी को रोक सकते हैं, उनकी घबराहट को दर्शाता है.

पाठक ने कहा कि प्रदेश की सपा सरकार की कारगुजारियों के कारण मुलायम को अपना किला ढहने का खौफ है. मुलायम ने अपने परिजनों के लिये सियासी जमीन तैयार करने के वास्ते अब आजमगढ से भी चुनाव लडने का फैसला किया है. मुलायम मोदी की लहर को रोकने के लिये आखिर कहां-कहां से चुनाव लडंेगे और अपने परिजनों के लिये कौन-कौन सी सीटें खाली करेंगे.

उन्होंने कहा कि भाजपा ही एकमात्र ऐसा दल है जो सरकार बनाने के लिये चुनाव लड रहा है. बाकी दल सत्ता की चाबी अपने हाथ में रखने की घोषणा करके चुनाव मैदान में हैं.

Next Article

Exit mobile version