लखनऊ में सड़क किनारे संदिग्ध हालत में मिला आईएएस अधिकारी का शव

लखनऊ : कर्नाटक कैडर के आईएएस अधिकारी अनुराग तिवारी आज राजधानी लखनऊ के हजरतगंज स्थित मीराबाई गेस्टहाउस के पास संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाये गये. हजरतगंज के पुलिस निरीक्षक ए. के. शाही ने बताया कि मीराबाई गेस्ट हाउस के पास राहगीरों ने तिवारी को मृत पाया और पुलिस को सूचना दी. उनके पास मिले पहचान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2017 10:41 AM

लखनऊ : कर्नाटक कैडर के आईएएस अधिकारी अनुराग तिवारी आज राजधानी लखनऊ के हजरतगंज स्थित मीराबाई गेस्टहाउस के पास संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाये गये. हजरतगंज के पुलिस निरीक्षक ए. के. शाही ने बताया कि मीराबाई गेस्ट हाउस के पास राहगीरों ने तिवारी को मृत पाया और पुलिस को सूचना दी. उनके पास मिले पहचान पत्र से उनकी शिनाख्त आईएएस अफसर अनुराग तिवारी के तौर पर हुई.

उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के मूल निवासी और वर्ष 2007 बैच के आईएएस अफसर तिवारी पिछले दो दिन से गेस्ट हाउस में ठहरे थे.

शाही ने बताया कि शुरआती जांच में तिवारी के जबडे के पास चोट के निशान पाये गये हैं. इसके अलावा उनके शरीर पर कोई चोट नहीं दिखी है. शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है. मामले की जांच जारी है.

Next Article

Exit mobile version