Loading election data...

UP में 47 साल बाद बसेगा NOIDA जैसा शहर, योगी सरकार ने दी मंजूरी

UP News: उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल ने नवीन ओखला औद्योगिक विकास प्राधिकरण (नोएडा) की तर्ज पर बुंदेलखण्ड औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीडा) के गठन की अधिसूचना को मंजूरी दे दी. उत्तर प्रदेश में इससे पहले 1976 में नोएडा नाम से एक नए शहर के गठन का निर्णय लिया गया था.

By Rajneesh Yadav | September 18, 2023 6:50 PM

UP News: उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल ने नवीन ओखला औद्योगिक विकास प्राधिकरण (नोएडा) की तर्ज पर बुंदेलखण्ड औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीडा) के गठन की अधिसूचना को मंजूरी दे दी. उत्तर प्रदेश में इससे पहले 1976 में नोएडा नाम से एक नए शहर के गठन का निर्णय लिया गया था. अब 47 वर्षों के बाद एक और नए नगर की स्थापना का फैसला किया गया है. झांसी जिले के 33 गांवों को शामिल करके बीडा का गठन किया जाएगा. इस ऐतिहासिक निर्णय से बुन्देलखण्ड के बहुआयामी विकास को रफ्तार मिलेगी

Next Article

Exit mobile version