24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मथुरा में साधु के रूप में आए शख्स ने 5 साल के बच्चे को सड़क पर पटका, मासूम की मौत, आरोपी हिरासत में

उत्तर प्रदेश के मथुरा में साधु के रूप में आए युवक ने पांच साल के मासूम बच्चे को सड़क पर पटक पटक कर मार डाला. मासूम अपने घर के बाहर खेल रहा था. इसी दौरान आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया. आसपास के लोगों ने आरोपी को पकड़कर जमकर पीटा. घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.

Lucknow: उत्तर प्रदेश के मथुरा में दिल को झकझोर देने वाला घटना सामने आया है. यहां साधु की पोशाक पहने एक व्यक्ति ने पांच साल के बच्चे को जमीन पर पटक कर मार डाला. लोगों को जब घटना की जानकारी हुई तो आरोपी को पकड़ लिया. उसके बाद उसकी जमकर पिटाई की. जब वह घायल हो गया तो पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. वहीं घायल आरोपी को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है. उससे पूछताछ की जा रही है.

घर के बाहर खेलते समय किया हमला

दरअसल, थाना गोवर्धन इलाके के राधाकुंड सामुदायिक केंद्र के पास शनिवार शाम करीब साढ़े 6 बजे अंकित (5) अपने घर के बाहर खेल रहा था. तभी अचानक साधु भेषधारी एक व्यक्ति वहां पर आया. वह पहले एक व्यक्ति से टकराता है. इसके बाद वह दौड़कर बच्चे के पास पहुंचता है. वह बच्चे का पैर पकड़कर उठा लेता और जमीन पर पटक देता है.

बच्चे की रोने की आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपी भागने लगा. लोगों ने दौड़कर आरोपी को पकड़ा लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. इसी बीच गंभीर रूप से घायल बच्चे ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. इस घटना CCTV भी सामने आया है.

वहीं, बच्चे की हत्या से नाराज परिजन शव लेकर सड़क पर बैठ गए. उन्होंने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उन्होंने परिक्रमा मार्ग जाम कर दिया था. मौके पर पहुंचे एसपी देहात त्रिगुन विशेन और एसडीएम दीपिका मेहर ने आक्रोशित लोगों को समझाया और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिया, तब जा कर लोगों ने मासूम का शव उठने दिया था.

पुलिस ने आरोपी को छुड़ाकर अस्पताल में कराया भर्ती

पुलिस से हुई पुछताछ में आरोपी ने अपना नाम ओमप्रकाश बताया है. भिंड का रहने वाला है. उसने ऐसा क्यों किया. अभी इसकी जानकारी नहीं हो पाई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची थी. उसने आरोपी को भीड़ के चंगुल से किसी तरह बचाया. उसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा.

घर से 500 मीटर दूर पिता ठेली पर बेच रहे थे केला

मृतक अंकित के पिता हरपाल केले का ठेला लगाते हैं. उनके 3 बेटे थे. जिसमें अंकित सबसे बड़ा था. उसकी अब मौत हो चुकी है. जिस समय वारदात हुई, उस समय हरपाल घर से करीब 500 मीटर दूर पर ठेला लगाकर केला बेच रहे थे. बच्चे की मौत की सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंच गये. उनका रो-रोकर बुरा हाल है. पिता हरपाल का कहना है कि शनिवार शाम के समय घटनास्थल से करीब 500 मीटर दूर मैंने अपना ठेला लगाया था.

अचानक लोगों ने बताया कि तुम्हारे बच्चे को कोई पटक रहा है. मैं ठेला छोड़कर दौड़ते हुए आया. जब तक पहुंचा तो बेटा मर चुका था. वहां पहुंचा तो लोगों ने बताया कि मेरे बच्चे अंकित को आरोपी ऐसे जमीन पर पटक रहा था जैसे कोई निर्जीव वस्तु हो. वहीं, एसपी देहात त्रिगुण विषेन ने बताया कि आरोपी पिटाई से घायल है, उसका इलाज चल रहा है. अभी कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें