20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP: मुख्यमंत्री दरबार में इंसाफ नहीं मिला तो बलिया के किसान ने सीएम के कार्यक्रम में किया आत्मदाह का प्रयास

बांसडीह में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में दर्शक दीर्घा के बाहर पेट्रोल डालकर आत्मदाह के प्रयास से हड़कंप मच गया. घटना को लेकर पीड़ित के बेटा अभिषेक ने बताया कि पिता ने सुबह सीएम के कार्यक्रम को देखने के लिए चलने को कहा. वह बाइक पर साथ आए.

लखनऊ : बलिया के सदर कोतवाली के तिखमपुर निवासी शैलेन्द्र खरवार ने लखनऊ में मुख्यमंत्री के जनता दरबार में इंसाफ नहीं मिला तो बलिया में सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम में खुद को आग लगा ली. बांसडीह में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में दर्शक दीर्घा के बाहर पेट्रोल डालकर आत्मदाह के प्रयास से हड़कंप मच गया. घटना को लेकर पीड़ित के बेटा अभिषेक ने बताया कि पिता ने सुबह सीएम के कार्यक्रम को देखने के लिए चलने को कहा. वह बाइक पर साथ आए. यहां अचानक पेट्रोल डालकर खुद को आग लगा ली. किसी को आत्मदाह की भनक तक नहीं लगने दी थी. परिवार में कोई नहीं जानता था कि वह ऐसा भी कर सकते हैं. अस्पताल में उपचार के दौरान शैलेन्द्र खरवार ने बताया कि पड़ोसी अमिताभ श्रीवास्तव से उनका जमीनी विवाद है. अमिताभ श्रीवास्तव ने 19 फरवरी को लोहे का गेट तोड़कर चुरा लिया. कोतवाली पुलिस को लिखित शिकायत दी लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं हुआ. डीएम के यहां से न्याय नहीं मिला. शैलेन्द्र बेटे अभिषेक के साथ नौ अक्तूबर को मुख्यमंत्री दरबार लखनऊ पहुंचा. मामले की शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की थी. शैलेन्द्र ने बेल्थरारोड निवासी अवधेश सिंह पर पार्टनर बनाने के नाम पर 19 लाख रुपया हड़पने का आरोप लगाया था. बांसडीह कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र प्रसाद सिंह ने स्थानीय मीडिया से बात करते हुए कहा कि पीड़ित द्वारा कार्यक्रम स्थल से दूर कहीं आत्मदाह का प्रयास किया गया था. उसकी कोशिश माहौल बिगाड़ने की थी. पुलिस ने पूर्व में दी गई शिकायत व मोबाइल कब्जे में ले लिया है. मामले की जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें