India vs England: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत-इंग्लैंड के बीच रविवार को मैच से पहले लखनऊ में खेल प्रेमियों के बीच काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. अभी से लोग इकाना स्टेडियम में पहुंचने लगे हैं और टीम इंडिया वाली टी-शर्ट और भारत का झंडा खरीद रहे हैं. हर किसी की चाहत है कि वह स्टेडियम जाकर विश्वकप के इस मैच का लुत्फ उठाए. लेकिन, टिकटों की मारामारी से क्रिकेटप्रेमियों को काफी निराशा हाथ लगी है. उन्हें लग रहा था कि ऑनलाइन बिक्री के बाद ऑफलाइन बिक्री होने से वह विंडो पर टिकट की खरीद कर मैच का लुत्फ उठा सकेंगे. लेकिन, ऐसा नहीं होने से वह उदास हैं. बुक माई शो पर सारे टिकट सोल्ड आउट हो चुके हैं. हालांकि दलालों के पास टिकट उपलब्ध हैं. इसे लेकर लगातार खबरें सामने आने के बाद पुलिस सक्रिय हुई. लेकिन, दलाल पुलिस से एक कदम आगे हैं. 2100 रुपए के टिकट के 12 हजार रुपए मांगे जा रहे हैं. दलालों के आगे सारे सिस्टम नाकाम साबित हो गए हैं. टिकटों की ब्लैक में बिक्री के बीच फर्जीवाड़े के जरिए भी लोगों को ठगने की कोशिश की गई. ऐसे ही मामले में www.iccworldcuptickets com पर केस दर्ज किया गया है. इस वेबसाइट पर टिकट बुकिंग का झांसा देकर ठगी की जा रही थी. इसी तरह से एक और वेबसाइट www.viagogo.com पर शनिवार को अलग-अलग कैटेगरी के 160 टिकट उपलब्ध दिखाए जा रहे थे. 12471 रुपए से लेकर 19 हजार रुपए तक टिकट के लिए मांगे जा रहे थे. बाकायदा बुकिंग का ऑप्शन था. पूरी जानकारी भरने के बाद पेमेंट का भी विकल्प आ रहा था. इस तरह की वेबसाइटों पर बहुत कम टिकट उपलब्ध दिखाकर जल्द बुकिंग की बात कही जा रही है, जिससे लोग जल्दी झांसे में आ जाएं. पुलिस ने दो लोगों की गिरफ्तारी भी की है. हालांकि मैच से पहले तक दलाल सक्रिय हैं.
इस बीच आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को होने वाले मुकाबले में रनों की बारिश होना तय माना जा रहा है. पिच पर नाममात्र घास बची है, ऐसे में तेज गेंदबाजों को ज्याद उछाल मिलेगा, वहीं कुछ हद तक स्पिनर भी अपना जादू दिखा सकते हैं. टीम इंडिया के पास अपने अनुभवी स्पिनर आर अश्विन को खिलाने का मौका है. इससे टीम अपने कंबीनेशन में एक अतिरिक्त विकल्प शामिल कर सकती है. अश्विन के खेलने की स्थिति में मो. सिराज और मो. शमी में एक तेज गेंदबाज का चुनाव भी प्रबंधन के लिए मुश्किल होगा. इस मुकाबले में कानपुर के कुलदीप यादव के पास स्थानीय दर्शकों के बीच चमक बिखरकर भारत के लिए जीत दिलाने का मौका होगा, ताकि वे अगले मुकाबलों के लिए अधिक मजबूत हो सके. दूसरे छोर उनका साथ देने के लिए रवींद्र जडेजा से बेहतर स्पिनर नहीं हो सकता है.
Also Read: भारत-इंग्लैंड मैच के लिए ऐसे पहुंचे इकाना स्टेडियम, जानें पार्किंग-रूट डायवर्जन, 600 अतिरिक्त पुलिस जवान तैनात
इंग्लैंड की बात करें तो टीम इस बार विश्वकप में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है. कप्तान बटलर ने पांच मैच में 95 रन ही बनाए हैं. इसी तरह बैरियस्ट्रो ने पांच मैच में 127 रन बनाए हैं. इंग्लैंड के बल्लेबाज अपनी लय में नहीं दिखे हैं. वहीं गेंदबाजी में मार्क वुड ने पांच मैच में तीन विकेट और क्रिस वोक्स ने चार मैच में दो विकेट लिए हैं. ऐसे में विश्वकप विजेता टीम इस बार टीम इंडिया को हराकर बड़ा उलटफेर करने की कोशिश करेगी.
टिकट नहीं मिलने से निराश लोग ब्लैक में टिकट खरीदने से बचें, साथ ही किसी धोखाधड़ी का भी शिकार नहीं होने को लेकर सतर्क रहें. क्रिकेट फैंस भारत और इंग्लैंड का मैच आसानी से लाइव देख सकते हैं. डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर इस मुकाबले को फ्री में लाइव देखा जा सकता है. वहीं स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनलों पर विभिन्न भाषाओं में इस मैच के लाइव प्रसारण का आनंद उठाया जा सकता है. दोनों टीमों के ट्विटर हैंडल से भी मैच के अपडेट को पाया जा सकता है. इसके अलावा प्रभात खबर पर भी मैच से जुड़ी पल पल की खबरें से आप अपडेट हो सकते हैं.
अगर आपके पास डिज्नी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन नहीं है तो भी आप इस मुकाबले को लाइव देख सकते हैं. मोबाइल फोन में डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप को डाउनलोड करके मैच को आसानी से देखा जा सकता है. इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए आपको प्ले स्टोर पर डिज्नी प्लस हॉटस्टार टाइप करना होगा और फिर इस ऐप को वहां से डाउनलोड करना होगा.
इकाना स्टेडियम की पिच नंबर चार को मुकाबले के लिए चयनित किया गया है. पिच पर नाममात्र घास छोड़ी गई है. पूर्व के मुकाबलों की तरह विकेट में अच्छा बाउंस देखने को मिलेगा, जिससे बल्लेबाजों को शाट खेलने में आसानी होगी. तेज गेंदबाजों के लिए शुरुआती एक घंटा मददगार हो सकता है, बाकी पिच पर बल्लेबाजों का दबदबा रहने की उम्मीद है. अगर स्पिनर यहां सही दिशा में गेंद डालने में सफल रहे तो वे बल्लेबाजों के लिए परेशानी का सबब बन सकते हैं. मौसम की बात करे तो यहां पूरे 50 ओवर में का मैच होने की उम्मीद है. शाम को ग्राउंड में ओस होगी, जिससे क्षेत्ररक्षण करने वाली टीम को थोड़ी परेशानी आ सकती है.
टीम इंडिया
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर.
टीम इंग्लैंड
इंग्लैंड- जोस बटलर (कप्तान), सैम करन, गस ऐटकिंसन, ब्राइडन कार्स, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, डेविड मलान, आदिल रशीद, जो रूट, लियम लिविंगस्टन, डेविड विली, मार्क वुड, क्रिस वोक्स, बेन स्टोक्स.