गोरखपुर सहित पूर्वांचल के कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश, जानें आपके शहर में कल कैसा रहेगा मौसम

गोरखपुर में बूंदाबांदी से गेहूं और आम की फसल को काफी नुकसान हो सकता है. जिसको लेकर किसान चिंतित है. जिस जिले में बरसात हो रही है. वहां गेहूं की खड़ी फसल तेज हवाओं और बरसात के चलते खेतों में ही गिर गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2023 6:06 PM
an image

गोरखपुर. पूर्वांचल सहित गोरखपुर में मौसम के रुख में बदलाव हुआ है. गोरखपुर में सुबह से ही हल्की बारिश के साथ हवाएं भी चल रही है. जिससे मौसम सुहाना होने के साथ ही तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग के अनुसार 20 और 21 मार्च को बादल छाए रहेंगे और बूंदाबांदी होने की संभावना है. सोमवार की सुबह से ही गरज के साथ हल्की बूंदाबांदी हो रही है. लेकिन पूर्वांचल सहित गोरखपुर के किसान मौसम के बदलाव को लेकर चिंतित है. क्योंकि बरसात से खेतों में खड़ी फसल को काफी नुकसान हो सकता है.

पूर्वांचल के कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश

बूंदाबांदी से गेहूं और आम की फसल को काफी नुकसान हो सकता है. जिसको लेकर किसान चिंतित है. जिस जिले में बरसात हो रही है. वहां गेहूं की खड़ी फसल तेज हवाओं और बरसात के चलते खेतों में ही गिर गई है. जिससे किसानों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. क्योंकि खेतों में फसलों के गिर जाने से गेहूं के पतले और बाद में काला होने की संभावना ज्यादा हो जाती है. जिसकी मार किसानों को झेलनी पड़ती है.मौसम विज्ञान के अनुसार 20 और 21 मार्च को आसमान में बादल छाए रहेंगे. कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की मध्यम वर्षा का पूर्वानुमान है. वहीं देवरिया, बस्ती जिले में भी बादल छाए रहेंगे. कुछ स्थानों पर तेज हवाओं के साथ हल्की वर्षा हो सकती है.

Also Read: UP Weather Live Update: यूपी में भारी बारिश और ओलावृष्टि, ऑरेंज अलर्ट जारी, जानें कल-परसों कैसा रहेगा मौसम
जानें गोरखपुर में मौसम का हाल

मौसम विभाग के अनुसार 20 मार्च को गोरखपुर में अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वहीं 21 मार्च को अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस हो सकता है. सोमवार की सुबह आसमान में बादल छाए रहे तेज गरज के साथ हल्की-फुल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई है. यह सिलसिला आगामी 21 मार्च तक जारी रहने का पूर्वानुमान मौसम विज्ञानी बता रहे हैं. मौसम विज्ञानियों के अनुसार सोमवार और मंगलवार तक 15 से 20 मिलीमीटर बारिश की संभावना है. मौसम विज्ञानी कैलाश पांडे की अनुसार एक पश्चिमी विक्षोभ तैयार हो रहा है, जो रविवार से सक्रिय हो गया था. इसके अलावा दक्षिण पश्चिम राजस्थान की ऊपरी हवा में चक्रवाती हवा का क्षेत्र बना हुआ है. यह परिस्थिति आगामी 21 मार्च तक गोरखपुर सहित समूचे पूर्वी उत्तर प्रदेश में तेज हवाओं के साथ वर्षा की वजह बनती रहेगी.

रिपोर्ट – कुमार प्रदीप, गोरखपुर

Exit mobile version