UP Weather: यूपी में जोरदार बारिश के साथ मानसून की होगी एंट्री, इन जिलों में हीट वेव, IMD ने जारी किया अलर्ट

UP Weather today: यूपी में जोरदार बारिश के साथ मानसून की एंट्री होने की संभावना है. प्रदेश के 13 से अधिक जिलों में हीट वेव की स्थिति बनी रहेगी. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर लू से बचने की अपील की है.

By Radheshyam Kushwaha | June 12, 2023 7:41 AM
an image

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में लगातार मौसम में बदलाव देखा जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार आज सोमवार को 43 डिग्री सेल्सियस तक तापमान पहुंचने की संभावना है. लखनऊ और आस-पास के जिलों में दिन के पारे में थोड़ी कमी हो सकती है, लेकिन 40 डिग्री सेल्सियस से कम नहीं होगा. IMD ने सोमवार को यूपी के अधिकांश जिलों में लू चलने की चेतावनी दी है. मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश में 20 जून के बाद से प्री-मानसून की बारिश होने की संभावना है. वहीं 13 जिलों में हीटवेव का भी अलर्ट जारी किया गया है.

जानें यूपी में कब दाखिल करेगा मानसून

यूपी मौसम विभाग के अनुसार, विजपॉय तूफान की सक्रियता ने मैदानी इलाकों तक आसमान में बादलों की आवाजाही तेज कर दी है. पश्चिमी हवाओं से लगातार नमी आ रही है, जिससे यूपी के कुछ जिलों में कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण बारिश के आसार बने हुए है. हालांकि, उत्तर प्रदेश में तेज धूप और इससे बढ़ रही गर्मी का असर लगातार बना हुआ है. 12 जून के बाद फिर मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. लोगों को एक सप्ताह के भीतर तेज बारिश से भीषण गर्मी और उमस जैसी स्थिति से राहत मिल सकती है. मौसम विज्ञानी मो. दानिश ने बताया कि उत्तर प्रदेश में मानसून के दाखिल होने की संभावित तारीख 20 जून है. मानसून की गति पर बराबर निगरानी की जा रही है. दो-तीन दिन में तस्वीर कुछ साफ होगी.

Also Read: आगरा में बेटी ने ही अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर करायी थी मां की हत्या, पिता को भी मारने का था प्लान
पूर्वांचल में गर्मी के साथ उमस

पूर्वांचल में गर्मी के साथ उमस का कहर जारी है. लोगों को दिन के साथ-साथ रात में भी पसीने छूट रहे हैं. प्रयागराज, वाराणसी, लखनऊ, आजमगढ़, मेरठ, मिर्जापुर, सोनभद्र, बांदा, झांसी, गोरखपुर सहित कई जिलों में लू चलने की संभावना है. आज न्यूनतम तापमान अधिकांश शहरों में 29 से 30 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. हालांकि आज से प्रदेश के कई हिस्सों में बादलों का असर दिखेगा. लेकिन इससे तापमान पर कोई असर पड़ने की उम्मीद नहीं है. वाराणसी में गर्मी का पारा हाई बना हुआ है. सोमवार को शहर में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस को पार कर सकता है. आज दिन में गर्मी और उमस के कारण लोगों को परेशानी होगी. शहर में न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया गया है.

Exit mobile version