Aaj Ka Panchang 6 अक्टूबर शुक्रवार 2023: पंचांग (Panchang) का खास महत्व है. पंचांग के जरिए शुभ दिन, शुभ मुहूर्त, शुभ योग, दिन के अशुभ समय, ग्रहों की स्थिति आदि का पता चलता है. पंचांग से दिशाशूल, सूर्योदय, चंद्रोदय, सूर्यास्त, चंद्रास्त आदि के बारे में भी जानकारी मिलती है. इसके जरिए शुभ कार्य का समय जाना जा सकता है, साथ ही किस समय व्यक्ति को सावधान रहना चाहिए, इसका भी पता चलता है. पंचांग के मुताबिक आज पितृपक्ष की अष्टमी का श्राद्ध है. इस दौरान लोग अपने पितरों का श्राद्ध करने के लिए काशी, प्रयागराज जैसे तीर्थस्थल पहुंच रहे हैं. इस दौरान गंगा स्नान का विशेष महत्व है. आज 6 अक्टूबर 2023 दिन शुक्रवार का पंचांग (Tuesday Panchang) क्या कहता है.
-
आश्विन कृष्ण पक्ष सप्तमी दिन-09:25 उपरांत अष्टमी
-
श्री शुभ संवत-2080,शाके-1945, हिजरी सन-1444-45
-
सूर्योदय-05:44
-
सूर्यास्त-05:32
-
सूर्योदय कालीन नक्षत्र- आद्रा उपरांत पुनर्वसु, योग- वरीयान, करण-वव
-
सूर्योदय कालीन ग्रह विचार-सूर्य- कन्या, चंद्रमा- मिथुन, मंगल-तुला, बुध- कन्या, गुरु-मेष, शुक्र-सिंह, शनि-कुंभ, राहु-मेष, केतु-तुला
-
प्रात: 06:00 से 07:30 तक चर
-
प्रातः 07:30 से 09:00 तक लाभ
-
प्रातः 09:00 से 10:30 बजे तक अमृत
-
प्रातः10:30 बजे से 12:00 बजे तक काल
-
दोपहरः 12:00 से 01:30 बजे तक शुभ
-
दोपहरः 01:30 से 03:00 बजे तक रोग
-
दोपहर 03:00 से 04:30 बजे तक उद्वेग
-
शामः 04:30 से 06:00 बजे तक चर
-
भगवान गणपति की उपासना करें. साथ ही गोशाला में हरे चारे का दान करें.
-
आराधनाः ऊं सौम्यरुपाय विद्महे वाणेशाय धीमहि तन्नौ सौम्यः प्रचोदयात् ॥
-
खरीदारी के लिए शुभ समयः
-
प्रातः 09:00 से 10:30 बजे तक
-
राहु काल: प्रातः10:30 से दोपहर 12:00 तक
-
दिशाशूल-नैऋत्य एवं पश्चिम
।।अथ राशि फलम्।।