Aaj Ka Panchang 10 अक्तूबर मंगलवार 2023: पंचांग (Panchang) का खास महत्व है. पंचांग के जरिए शुभ दिन, शुभ मुहूर्त, शुभ योग, दिन के अशुभ समय, ग्रहों की स्थिति आदि का पता चलता है. पंचांग से दिशाशूल, सूर्योदय, चंद्रोदय, सूर्यास्त, चंद्रास्त आदि के बारे में भी जानकारी मिलती है. इसके जरिए शुभ कार्य का समय जाना जा सकता है, साथ ही किस समय व्यक्ति को सावधान रहना चाहिए, इसका भी पता चलता है. सनातन परंपरा में किसी भी शुभ या मांगलिक कार्य को शुरू करने से पहले शुभ मुहूर्त पर विशेष ध्यान दिया जाता है. मान्यता है कि शुभ मुहूर्त के दौरान किए गए कार्य से व्यक्ति को विशेष लाभ मिलता है. यह परंपरा पौराणिक काल से चली आ रही है. वैदिक शास्त्र के अनुसार, शुभ मुहूर्त वह विशेष समय होता है, जब सौरमंडल में ग्रह और नक्षत्र की स्थिति वशिष्ठ कार्य के लिए शुभ होती है. यही कारण है कि बाधा और समस्याओं को दूर रखने के लिए शुभ मुहूर्त का पालन किया जाता है. पंचांग के मुताबिक आज पितृपक्ष की नवमी का श्राद्ध है. इस दौरान लोग अपने पितरों का श्राद्ध करने के लिए काशी, प्रयागराज जैसे तीर्थस्थल पहुंच रहे हैं. इस दौरान गंगा स्नान का विशेष महत्व है. आज 9 अक्तूबर 2023 दिन मंगलवार का पंचांग (Tuesday Panchang) क्या कहता है.
-
आश्विन कृष्ण पक्ष एकादशी दिन -03:34 उपरांत द्वादशी
-
श्री शुभ संवत-2080,शाके-1945, हिजरी सन-1444-45
-
सूर्योदय-05:45
-
सूर्यास्त-05:28
-
सूर्योदय कालीन नक्षत्र- श्लेषा उपरांत मघा, योग- साध्य, करण-वा.
-
सूर्योदय कालीन ग्रह विचार-सूर्य- कन्या, चंद्रमा- कर्क, मंगल-तुला, बुध-कन्या, गुरु-मेष, शुक्र-सिंह, शनि-कुंभ, राहु-मेष, केतु-तुला
-
प्रातः 06:00 से 07:30 रोग
-
प्रात:07:30 से 09:00 तक उद्वेग
-
प्रातः 09.00 से 10.30 तक चर
-
प्रातः 10:30 से 12:00 लाभ
-
दोपहर:12:00 से 1:30 तक अमृत
-
दोपहरः 01:30 से 03:00 तक काल
-
शामः 03:00 से 04:30 तक शुभ
-
शामः 04:30 से 06:00 तक रोग
Also Read: UP Weather Update: यूपी से मानसून पूरी तरह हुआ विदा, अब अगले सीजन में होगी एंट्री, पूर्वांचल में कम हुई बारिश
-
खरीदारी के लिए शुभ समयः
-
दोपहर:12:00 से 1:30 तक
-
उपायः सफेद रंग की वस्तुएं यथा तिल, चावल आदि का दान करना चाहिए. इसके अलावा पानी में पांच से सात दाने सफेद तिल के डाल कर उससे स्नान करें.
-
आराधनाः भगवान शंकर जी की आराधना करें.
-
राहु काल: अपराह्न 3:00 से 4:30 बजे तक
-
दिशाशूल-पूर्व एवं आग्नेय