Loading election data...

Aaj ka Panchang 11 अक्तूबर 2023: आश्विन कृष्ण पक्ष द्वादशी उपरांत त्रयोदशी तिथि आज, दुर्गा चालीसा का करें पाठ

Aaj Ka Panchang 11 October 2023: पंचांग का खास महत्व है. पंचांग के जरिए शुभ दिन, शुभ मुहूर्त, शुभ योग, दिन के अशुभ समय, ग्रहों की स्थिति आदि का पता चलता है. पंचांग से दिशाशूल, सूर्योदय, चंद्रोदय, सूर्यास्त, चंद्रास्त आदि के बारे में भी जानकारी मिलती है. इसके जरिए शुभ कार्य का समय जाना जा सकता है.

By Sanjay Singh | October 11, 2023 5:07 AM

Aaj Ka Panchang 11 अक्तूबर बुधवार 2023: पंचांग (Panchang) का खास महत्व है. पंचांग के जरिए शुभ दिन, शुभ मुहूर्त, शुभ योग, दिन के अशुभ समय, ग्रहों की स्थिति आदि का पता चलता है. पंचांग से दिशाशूल, सूर्योदय, चंद्रोदय, सूर्यास्त, चंद्रास्त आदि के बारे में भी जानकारी मिलती है. इसके जरिए शुभ कार्य का समय जाना जा सकता है, साथ ही किस समय व्यक्ति को सावधान रहना चाहिए, इसका भी पता चलता है. सनातन परंपरा में किसी भी शुभ या मांगलिक कार्य को शुरू करने से पहले शुभ मुहूर्त पर विशेष ध्यान दिया जाता है. मान्यता है कि शुभ मुहूर्त के दौरान किए गए कार्य से व्यक्ति को विशेष लाभ मिलता है. यह परंपरा पौराणिक काल से चली आ रही है. वैदिक शास्त्र के अनुसार, शुभ मुहूर्त वह विशेष समय होता है, जब सौरमंडल में ग्रह और नक्षत्र की स्थिति वशिष्ठ कार्य के लिए शुभ होती है. यही कारण है कि बाधा और समस्याओं को दूर रखने के लिए शुभ मुहूर्त का पालन किया जाता है. पंचांग के मुताबिक आज पितृपक्ष की नवमी का श्राद्ध है. इस दौरान लोग अपने पितरों का श्राद्ध करने के लिए काशी, प्रयागराज जैसे तीर्थस्थल पहुंच रहे हैं. इस दौरान गंगा स्नान का विशेष महत्व है. आज 11 अक्तूबर 2023 दिन बुधवार का पंचांग (Wednesday Panchang) क्या कहता है.

आज का पंचांग: 11 अक्टूबर बुधवार 2023

  • आश्विन कृष्ण पक्ष द्वादशी शाम -05:51 उपरांत त्रयोदशी

  • श्री शुभ संवत-2080,शाके-1945, हिजरी सन-1444-45

  • सूर्योदय-6:03

  • सूर्यास्त-5:42

  • सूर्योदय कालीन नक्षत्र- मघा उपरांत पूर्वाफाल्गुन, योग-शुभ,करण-तै.

  • सूर्योदय कालीन ग्रह विचार-सूर्य-कन्या, चंद्रमा-सिंह, मंगल-तुला, बुध-कन्या, गुरु-मेष, शुक्र-सिंह, शनि-कुंभ, राहु-मेष, केतु-तुला

आज का पंचांग: चौघड़िया बुधवार

  • प्रातः 06:00 से 07:30 लाभ

  • प्रात:07:30 से 09:00 तक अमृत

  • प्रातः 09:00 से 10:30 तक काल

  • प्रातः 10:30 से 12:00 शुभ

  • दोपहर:12:00 से 1:30 तक रोग

  • दोपहरः 01:30 से 03:00 तक उद्वेग

  • शामः 03:00 से 04:30 तक चर

  • शामः 04:30 से 06:00 तक लाभ

उपायः

  • उपायः दुर्गा चालीसा का पाठ करें

  • आराधनाः ऊं गं गणपतये नमः

  • खरीदारी के लिए शुभ समयः

  • प्रात:07:30 से 09:00 तक

  • राहुकाल: लखनऊ- दोपहर पहले 11:53 से दोपहर 01:20 तक

  • दिशाशूल-ईशान कोण एवं उत्तर

Next Article

Exit mobile version