Loading election data...

Aaj Ka Rashifal 15 अक्तूबर रविवार 2023: मेष से लेकर मीन राशि, इनका नवरात्रि पर चमेकगा भाग्य, आज का राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 15 October 2023: आज कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहते हैं आपके सितारे. जानिए ज्योतिष के अनुसार, क‍िन बातों का रखना है ध्यान, जानें अपना शुभ अंक और शुभ रंग. नौकरी, कारोबार में तरक्की और जीवन में सुख-शांति के लिए क्या करना है उपाय. आइए जानतें हैं सभी 12 राशियों का आज का राशिफल

By Sanjay Singh | October 15, 2023 5:42 AM

Aaj Ka Rashifal 15 अक्तूबर रविवार 2023: मेष से लेकर मीन राशि, इन लोगों का चमेकगा भाग्य, आज का राशिफल

आज का पंचांग: 15 अक्तूबर रविवार 2023

आश्विन शुक्ल पक्ष प्रतिपदा रात -11:52 उपरांत द्वितीया

श्री शुभ संवत-2080,शाके-1945, हिजरी सन-1444-45

सूर्योदय लखनऊ -06:09

सूर्यास्त लखनऊ-17:34

चन्द्रोदय लखनऊ- 06:24

चन्द्रास्त लखनऊ- 17:59

शुभ मुहूर्त अभिजीत लखनऊ : 11:29 − 12:14

सूर्योदय कालीन नक्षत्र- चित्रा उपरांत स्वाति, योग-वैधृति, करण-किं, सूर्योदय कालीन ग्रह विचार-सूर्य- कन्या, चंद्रमा- तुला, मंगल-तुला, बुध- कन्या, गुरु-मेष, शुक्र-सिंह, शनि-कुंभ, राहु-मेष, केतु-तुला

घट स्थापना का शुभ मुहूर्त

इस वर्ष शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 15 अक्टूबर रविवार के दिन से हो रही है. ऐसे में घटस्थापना का शुभ मुहूर्त सुबह 06 बजकर 21 मिनट से सुबह 10 बजकर 12 मिनट तक रहेगा. वहीं, घट स्थापना का अभिजीत मुहूर्त सुबह 11 बजकर 44 मिनट से 12:30 मिनट तक रहने वाला है.

आज का पंचांग: 15 अक्तूबर रविवार 2023: चौघड़िया रविवार

चौघड़िया के बारे में सटीक चौघड़िया सूची के साथ जानें और दिन का सबसे शुभ समय निर्धारित करें. यदि आप कुछ नया शुरू कर रहे हैं या यात्रा पर जा रहे हैं तो चौघड़िया से आप आज के शुभ मुहूर्त या सबसे अच्छे समय को पूर्व निर्धारित कर सकते हैं. जैसा कि नाम से पता चलता है, चौघड़िया, जो कि वैदिक हिंदू कैलेंडर है, जिसमें 96 मिनट की ‘चार घड़ी’ शामिल हैं, जिसमें प्रत्येक घड़ी 24 मिनट के बराबर है.

करने योग्य गति​विधियां

प्रात: 06:08 बजे से 7:34 तक उद्वेग (सरकार से संबंधित कार्य)

प्रात: 07:34 बजे से 08:59 तक चर (यात्रा, सौंदर्य, नृत्य, सांस्कृतिक गतिविधियां)

प्रात: 08:59 बजे से 10:25 बजे तक लाभ (नया व्यवसाय, शिक्षा प्रारंभ करें)

प्रात: 10:25 बजे से 11:51 बजे तक अमृत (सभी प्रकार के कार्य (विशेष रूप से दुग्ध उत्पाद संबंधित)

दोपहर 11:51 बजे से 13:16 बजे तक काल (मशीन, निर्माण और कृषि संबंधी गतिविधियां)

दोपहर 13:16 बजे से 14:42 बजे तक शुभ (विवाह, धार्मिक, शिक्षा गतिविधियां)

दोपहर 14:42 बजे से 16:08 बजे तक रोग (वाद-विवाद, प्रतियोगिता, विवाद निपटारा)

शाम 16:08 बजे से 7:33 बजे तक उद्वेग (सरकार से संबंधित कार्य)

उपाय

उपायः प्रात: उठकर 108 बार ऊं नमः शिवाय का जप करे.

आराधनाः ऊं आदित्याय विद्महे प्रभाकराय धीमहि तन्नःसूर्यःप्रचोदयात्॥

खरीदारी के लिए शुभ समयः

प्रात: 10:30 बजे से 12 बजे तक

राहु काल लखनऊ: सायं 4:09 से 5:34 बजे तक

दिशाशूल- नैऋत्य एवं पश्चिम

  • मेष-आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहेगा. रोजगार की दिशा में कार्यरत लोगों के लिए जो समस्याएं थी, वह आज समाप्त होगी. विद्यार्थियों को आज अपने गुरु जी का आशीर्वाद प्राप्त होगा, जिसके कारण आज आप खुशी महसूस करेंगे.

    शुभ अंक-3 शुभ रंग- भूरा

  • वृष-आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा. राजनीति की दिशा में कार्यरत लोगों को आज उत्तम अवसर मिल सकते हैं. परिवार वाले आज आप के रिश्ते को मंजूरी दे सकते हैं. आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी यात्रा पर जा सकते हैं.

    शुभ अंक-7 शुभ रंग- नारंगी

  • मिथुन-आज आपके सामाजिक क्षेत्र की ख्याति में विस्तार होगा. मित्रों से बातचीत करने से आपको मानसिक शांति मिलेगी. परिवार में यदि किसी के साथ रिश्तो में कुछ अनबन चल रही थी, तो वह समाप्त होगी. विद्यार्थियों को समस्याओं से बचने के लिए अपने माता-पिता से सलाह लेनी होगी.

    शुभ अंक-5 शुभ रंग- आसमानी

  • कर्क-आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा. विद्यार्थियों को परीक्षा की तैयारी के लिए एकाग्रता से जुड़ना होगा. संतान को आज कोई शारीरिक कष्ट हो सकता है. व्यापार अथवा व्यवसाय से संबंधित अनुभव प्राप्त होने के कारण लोगों को भी मिल सकेंगे.

    शुभ अंक-8 शुभ रंग- बैंगनी

  • सिंह-आज का दिन आपके लिए कुछ सामान्य रहेगा. यदि आपका कोई पारिवारिक संपत्ति विवाद कानूनी है, तो उसमें आज स्थितियां आपके पक्ष में आ सकती हैं. कार्य क्षेत्र में भी आज आपकी धाक जामेगी. नौकरी कर रहे जातकों को आज कोई नया ऑफर मिल सकता है.

    शुभ अंक-9 शुभ रंग- केसरिया

  • कन्या-आज का दिन आपके लिए उत्साह से भरा रहेगा. भाइयों की सलाह आज आपके व्यापार के लिए उन्नति का कारण बनेगी. व्यापार संबंधित किसी समस्या को आज आप अपने किसी मित्र से साझा कर सकते हैं. आज आपको माता से कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है.

    शुभ अंक-6 शुभ रंग- पीला

  • तुला-आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा. आज आपको अपने घर के निर्माण कार्य की आवश्यकता महसूस होगी. आज आपको अपने कार्य क्षेत्र में अधिक परिश्रम की आवश्यकता है. आज आप अपने जीवनसाथी के लिए कोई उपहार खरीद सकते हैं.

    शुभ अंक-1 शुभ रंग- जामुनी

  • वृश्चिक-आज का दिन आपके लिए उन्नति भरा रहेगा. आज घर के किसी सदस्य को लेकर थोड़ा चिंतित हो सकते हैं. विद्यार्थियों को शिक्षा में अड़चनों का सामना करना पड़ सकता है. कार्यक्षेत्र से आज कोई शुभ संकेत मिलने से आप का उत्साह बढ़ेगा. अपने खानपान पर ध्यान दें.

    शुभ अंक-4 शुभ रंग- लाल

  • धनु-आज आपको पारिवारिक वातावरण के कारण अपने व्यवहार में परिवर्तन लाना पड़ेगा. यदि आज किसी से आर्थिक लेनदेन की सोच रहे हैं, तो उसके लिए दिन बिल्कुल उत्तम नहीं है. आज यदि आपकी कोई पारिवारिक कलह चल रही थी, तो वह फिर से उठा सकती है.

    शुभ अंक-1 शुभ रंग- हरा

  • मकर-आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा. आपको व्यापार में भी कुछ नए अवसर प्राप्त होंगे. ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से यदि आपके संबंधों में कुछ अनबन चल रही थी, तो उसमें आज सुधार होगा. आर्थिक दृष्टिकोण से भी दिन उत्तम रहेगा.

    शुभ अंक-5 शुभ रंग- काला

  • कुंभ-व्यापारिक परिस्थितियों में आज का दिन सकारात्मक बदलाव लेकर आएगा. आज आपको आपके कार्यक्षेत्र में कुछ नए सौदों के अवसर प्राप्त होंगे. संतान के लिए किसी कार्य में निवेश कर सकते हैं. आज आप अपने मन की कुछ बातें अपने पिताजी से शेयर करेंगे.

    शुभ अंक-9 शुभ रंग- नीला

  • मीन-आज का दिन आपके लिए कुछ भागदौड़ भरा रहेगा. आज आपको कार्यक्षेत्र में अपनी जीवनसाथी की सलाह की आवश्यकता होगी. छात्रों को मनचाहे क्षेत्र में उच्च शिक्षा का लाभ मिलेगा. पारिवारिक खर्चों पर नियंत्रण बनाकर रखना होगा.

    शुभ अंक-2 शुभ रंग- सफेद

Next Article

Exit mobile version