21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aaj Ka Rashifal 23 अक्तूबर 2023: मिथुन, सिंह, तुला, धनु, कुंभ राशि वालों की आय में होगा इजाफा, आज का राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 23 October 2023: आज कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहते हैं आपके सितारे. जानिए ज्योतिष के अनुसार, क‍िन बातों का रखना है ध्यान, जानें अपना शुभ अंक और शुभ रंग. नौकरी, कारोबार में तरक्की और जीवन में सुख-शांति के लिए क्या करना है उपाय. आइए जानतें हैं सभी 12 राशियों का आज का राशिफल

Aaj Ka Rashifal 23 अक्तूबर 2023: मिथुन, सिंह, तुला, धनु, कुंभ राशि वालों की आय में होगा इजाफा, आज का राशिफल

आज का पंचांग: 23 अक्तूबर सोमवार 2023

आश्विन शुक्ल पक्ष नवमी दिन-03 :10 उपरांत दशमी

श्री शुभ संवत-2080, शाके-1945, हिजरी सन-1444-45

सूर्योदय: 06:13

सूर्यास्त: 17:27

चन्द्रोदय: 14:04

चन्द्रास्त: 25:03

शुभ मुहूर्त

अभिजीत: 11:28 − 12:12

अमृत कालम्: 07:18 − 08:48

सूर्योदय कालीन नक्षत्र-श्रवण उपरांत धनिष्ठा, योग-शूल, करण-कौ,

सूर्योदय कालीन ग्रह विचार-सूर्य-तुला, चंद्रमा- मकर, मंगल-तुला, बुध-तुला, गुरु-मेष, शुक्र-सिंह, शनि-कुंभ, राहु-मेष, केतु-तुला

आज का पंचांग: 23 अक्तूबर 2023: चौघड़िया सोमवार

प्रातः 06:13 से 07:37 अमृत (सभी प्रकार के कार्य, विशेष रूप से दुग्ध उत्पाद संबंधित)

प्रात:07:37 से 09:01 तक काल (मशीन, निर्माण और कृषि संबंधी गतिविधियां)

प्रातः 09:01 से 10:25 तक शुभ (विवाह, धार्मिक, शिक्षा गतिविधियां)

प्रातः 10:25 से 11:49 रोग (वाद-विवाद, प्रतियोगिता, विवाद निपटारा)

दोपहर: 14:49 से 13:13 उद्वेग (सरकार से संबंधित कार्य)

दोपहरः 13:13 से 14:38 तक चर (यात्रा, सौंदर्य, नृत्य, सांस्कृतिक गतिविधियां)

दोपहरः 14:38 से 16:02 तक लाभ (नया व्यवसाय, शिक्षा प्रारंभ करें)

शामः 16:02 से 17:26 तक अमृत सभी प्रकार के कार्य (विशेष रूप से दुग्ध उत्पाद संबंधित)

उपाय

उपायः प्रतिदिन सुबह और शाम घर में संध्यावंदन के समय कर्पूर जरूर जलाएं।

आराधनाः“ऊं जयन्ती मङ्गलाकाली भद्रकाली कपालिनी। दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तुते”।।

खरीदारी के लिए शुभ समयः

शामः 04:30 से 06:00 तक

राहु काल: प्रातःकाल 7:38 से 9:02 बजे तक

दिशाशूल-पूर्व एवं आग्नेय

।।अथ राशि फलम्।।

  • मेष राशि: आपके व्यवहार से परिजन नाराज होंगे. अपनी कार्ययोजना और निर्णय पर अमल करना जरूरी है. रुके हुए कार्य में सफलता मिलेगी. पूंजी निवेश में लाभ होगा. संतान की उन्नति से मन प्रसन्न होगा.

    शुभ अंक- 1 शुभ रंग- पीला

  • वृषभ राशि: निवेश करने में दुस्साहस हानिकारक हो सकता है. कार्यस्थल पर आपके पराक्रम की प्रशंसा होगी. व्यापार में वृद्धि होने के कारण काम योजनाओं के अनुसार संपन्न होंगे.

    शुभ अंक-2 शुभ रंग- ब्लू

  • मिथुन राशि: दिन की शुरुआत व्यस्ततापूर्ण रहेगी. संतान उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर होगी. जल्दबाजी में कोई काम न करें. व्यापार अच्छा चलेगा. आय में वृद्धि होगी.

    शुभ अंक-3 शुभ रंग- आसमानी

  • कर्क राशि: कारोबार में अपनी बुद्धिमानी से स्थिति सुधार लेंगे. कार्य व्यवसाय में आशातीत सफलता मिल सकेगी. नौकरी में मनचाहा मुकाम पाने के लिए प्रयत्न करें.

    शुभ अंक- 9 शुभ रंग- पीला

  • सिंह राशि: भवन-भूमि से संबंधित मामले समझौते से हल होंगे. आय में वृद्धि होगी. पिता से मनमुटाव हो सकता है. कार्य के प्रति ईमानदार रहें. नौकरी में पदोन्नति के योग हैं.

    शुभ अंक- 8 शुभ रंग- मैरून

  • कन्या राशि: किसी काम को करने की ललक रहेगी. धार्मिक आस्था में वृद्धि होगी. मित्रों के सहयोग से समस्या का समाधान हो सकेगा. व्यापार में प्रगति के योग हैं. प्रेम प्रसंग से दूर रहें.

    शुभ अंक- 7 शुभ रंग- नीला

  • तुला राशि: दूसरे का सुख को देख कर स्वयं दुखी न हों. व्यर्थ के दिखावे एवं आडंबरों से दूर रहें. आर्थिक निवेश लाभदायक रहेगा. समय अनुकूल है. उसका सदुपयोग करें.

    शुभ अंक- 3 शुभ रंग- आसमानी

  • वृश्चिक राशि: मित्रों के साथ मिलकर किसी नए कारोबार की शुरुआत करने का मन बनेगा. जीवनसाथी की भावनाओं को समझें. व्यापारिक स्थिति आशाजनक रहेगी. भेंट, उपहार मिल सकते हैं.

    शुभ अंक- 8 शुभ रंग- मैरून

  • धनु राशि: दिन शुभ है. आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. पारिवारिक सुख व धन बढ़ेगा। पठन-पाठन में रुचि बढ़ेगी. बुद्धि चातुर्य से अनेक कठिनाइयां दूर हो सकेंगी. जीवनसाथी पर अनावश्यक क्रोध न करें.

    शुभ अंक- 4 शुभ रंग- सफेद

  • मकर राशि: किसी धार्मिक आयोजनों में शामिल होंगे. प्रतिस्पर्धा में सफलता के योग हैं. परिवार में महत्वपूर्ण विचार-विमर्श होंगे. व्यापार अच्छा चलेगा. आर्थिक स्थिति प्रसन्नतादायी रहेगी.

    शुभ अंक- 7 शुभ रंग- नीला

  • कुंभ राशि: परिवार के मांगलिक आयोजनों में शामिल होंगे. पूर्व में किए गए कार्य फलीभूत होंगे. आर्थिक स्थिति उत्तम रहेगी. परिणय संबंध में निर्णय करने में विलंब न करें.

    शुभ अंक- 2 शुभ रंग- ब्लू

  • मीन राशि: पूर्ण नीति से किये गए काम आपके अनुसार होंगे. व्यावसायिक नवीन अनुबंध व समझौतों के कारण आपको लाभ होगा. सामाजिक कार्यों में सम्मान प्राप्त होगी. स्थायी संपत्ति क्रय करने में जल्दी नहीं करें.

    शुभ अंक- 9 शुभ रंग- पीला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें