Aaj Ka Rashifal 26 अक्तूबर 2023: मिथुन, कर्क, कन्या, तुला, धनु, मकर, मीन राशि वाले विरोधियों से रहें सतर्क

Aaj Ka Rashifal, 26 October 2023: आज कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहते हैं आपके सितारे. जानिए ज्योतिष के अनुसार, क‍िन बातों का रखना है ध्यान, जानें अपना शुभ अंक और शुभ रंग. नौकरी, कारोबार में तरक्की और जीवन में सुख-शांति के लिए क्या करना है उपाय. आइए जानतें हैं सभी 12 राशियों का आज का राशिफल

By Sanjay Singh | October 26, 2023 6:16 AM

Aaj Ka Rashifal 26 अक्तूबर 2023: मिथुन, कर्क, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, मीन राशि वालें विरोधियों से रहें सतर्क, आज का राशिफल

आज का पंचांग: 26 अक्तूबर गुरुवार 2023

आश्विन शुक्ल पक्ष द्वादशी प्रातः -08:03 उपरांत त्रयोदशी शाम -05:49 उपरांत चतुर्दशी

श्री शुभ संवत-2080, शाके-1945,

हिजरी सन-1444-45

सूर्योदय लखनऊ: 06:15

सूर्यास्त लखनऊ: 17:24

चन्द्रोदय लखनऊ: 15:57

चन्द्रास्त लखनऊ: 03:15

शुभ मुहूर्त

अभिजीत: 11:27 − 12:12

अमृत कालम्: कोई नहीं

सूर्योदय कालीन नक्षत्र-पूर्वाभाद्रपद उपरांत उत्तरा भाद्रपद, योग-ध्रुव, करण-वा,

सूर्योदय कालीन ग्रह विचार-सूर्य- तुला, चंद्रमा- मीन, मंगल-तुला, बुध-तुला, गुरु-मेष, शुक्र-सिंह,शनि-कुंभ, राहु-मेष, केतु-तुला

दिन का चौघड़िया-करने योग्य गतिविधियां

प्रातः 06:14 से 07:38 शुभ (विवाह, धार्मिक, शिक्षा गतिविधियां)

प्रात:07:38 से 09:02 तक रोग (वाद-विवाद, प्रतियोगिता, विवाद निपटारा)

प्रातः 09.02 से 10.25 तक उद्वेग (सरकार से संबंधित कार्य)

प्रातः 10:25 से 11:49 तक चर (यात्रा, सौंदर्य, नृत्य, सांस्कृतिक गतिविधियां)

दोपहर: 11:49 से 13:12 तक लाभ (नया व्यवसाय, शिक्षा प्रारंभ करें)

दोपहरः 13:12 से 14:36 तक अमृत (सभी प्रकार के कार्य-विशेष रूप से दुग्ध उत्पाद संबंधित)

शामः 14:36 से 16:00 तक काल (मशीन, निर्माण और कृषि संबंधी गतिविधियां)

शामः 16:00 से 17:23 तक शुभ (विवाह, धार्मिक, शिक्षा गतिविधियां)

उपाय

उपायः तंदूर की बनी रोटी कुत्तों को खिलाएं

आराधनाः ऊं हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट कपिभ्यो नम: का एक माला जाप करें.

खरीदारी करने का समय:

शाम: 03:00 से 04:30 तक

अशुभ मुहूर्त

गुलिक काल: 09:02 − 10:26

यमगण्ड: 06:15 − 07:39

दूर मुहूर्तम्:

03:41 − 03:43

03:52 − 03:54

राहुकाल: दोपहर 13:13 से 14:37 बजे तक

दिशाशूल-अग्नेय एवं दक्षिण

।।अथ राशि फलम्।।

  • मेष राशि (Aries Horoscope)

    आज आपका कोई बहुत बड़ा कार्य पूरा हो सकता है, जिसको पूरा करने की कोशिश आप बहुत दिनों से कर रहे थे. नौकरी करने वाले जातकों को कार्य क्षेत्र में सराहना मिलेगी. विरोधी आप पर हावी नहीं हो पाएंगे, जिससे वह बहुत अधिक परेशान रहेंगे. व्यापार करने वाले जातक कल अपने व्यापार से बहुत अधिक प्रसन्न रहेंगे. परिवार के रिश्तेदार और घर के बड़े बुजुर्ग आपको अपना व्यापार बढ़ाने के लिए कुछ सलाह दे सकते हैं. जिससे आपका व्यापार बहुत अधिक उन्नति करेगा.

    शुभ अंक-8 शुभ रंग- लाल

  • वृषभ राशि (Taurus Horoscope)

    आज आपका मन धार्मिक कार्यों में लगा रहेगा. आप किसी मंदिर इत्यादि में जाकर हवन या पूजा कर सकते हैं. छात्र यदि अपने जीवन में सफल होना चाहते हैं तो प्रतियोगिता परीक्षा में भाग लेने से पीछे नहीं हटें. आपके जीवन में धन का योग बहुत अधिक हो रहा है, आपको किसी पुराने पैतृक धन की प्राप्ति हो सकती है. दांपत्य जीवन में किसी बात को लेकर उथल-पुथल मचने की संभावना दिख रही है. यदि परिवार में, पड़ोस में किसी प्रकार का विवाद चल रहा है तो वह आपकी सूझबूझ और समझदारी से सुलझ सकता है.

    शुभ अंक-5 शुभ रंग- नीला

  • मिथुन राशि (Gemini Horoscope)

    आज आप अपने परिवार के साथ किसी लंबी यात्रा पर जाने का प्लान बना सकते हैं आपकी यह यात्रा बहुत अधिक सफल रहेगी. स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव बना रहेगा. व्यापार में किसी भी प्रकार का नया कार्य शुरू नहीं करें अन्यथा परेशानी और हानि हो सकती है. आज के दिन उधार देने से धन फंस सकता है. परिवार के सदस्यों के साथ में संबंध बहुत अधिक मधुर रहेंगे. जीवनसाथी का भरपूर साथ मिलेगा और संतान की ओर से आपके मन में संतोष रहेगा.

    शुभ अंक-8, शुभ रंग- लाल

  • कर्क राशि (Cancer Horoscope)

    आपका शुभ कार्यों पर आज बहुत अधिक धन खर्च हो सकता है. इस धन को खर्च करने से आपकी प्रतिष्ठा में इजाफा होगा. कार्यक्षेत्र में सहयोगियों से चल रही अनबन दूर हो सकती है. जीवन साथी भरपूर साथ मिलेगा. व्यापार में बहुत अधिक उन्नति मिल सकती है. नौकरी करने वाले जातक सावधान रहें, आपके विरोधी आपसे जल सकते हैं तथा वह आपके किसी कार्य के बिगड़ने का इंतजार कर सकते हैं.

    शुभ अंक-6, शुभ रंग- बैंगनी

  • सिंह राशि (Leo Horoscope)

    आपकी आज नौकरी में सहयोगियों का पूरा सहयोग मिलेगा. व्यापार में आपको अपनी बुद्धि और विवेक से बहुत अधिक उन्नति की प्राप्ति हो सकती है. प्रेमी जातकों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा. आप अपने प्रेमी के साथ में बहुत अधिक आनंदमय समय बिताएंगे. आप अपने प्रेमी के साथ बहुत अधिक यादगार पल बिताएंगे. संतान की ओर से आपका मन खुश रहेगा. जीवनसाथी का आपको भरपूर साथ मिलेगा.

    शुभ अंक-9, शुभ रंग-काला

  • कन्या राशि (Virgo Horoscope)

    नौकरी करने वाले जातक अपने कार्यों को सुचारू रूप से करेंगे. जिससे बॉस से प्रशंसा मिलेगी. आज किसी बड़ी सफलता से आत्मविश्वास बढ़ सकता है. घर में किसी विशेष अतिथि का आगमन हो सकता है. संतान की ओर से आपका मन संतुष्ट रहेगा तथा जीवनसाथी का भी आपको भरपूर साथ मिलेगा. आपका व्यापार अच्छा चलेगा, लेकिन आप किसी तनाव के कारण थोड़ा सा परेशान हो सकते हैं. इसलिए आप अपने व्यापार पर अधिक ध्यान लगाए और उसे अच्छे से करने की कोशिश करें. तभी आपको सफलता की प्राप्ति हो सकती है.

    शुभ अंक-5 शुभ रंग- बैंगनी

  • तुला राशि (Libra Horoscope)

    आज का दिन थोड़ा सा परेशानी वाला रहेगा. संतान से जुड़ी हुई समस्याएं भी आपको घेरे रह सकती हैं. अपनी बुद्धि से किसी निर्णय को लेने में चूक सकते हैं. शारीरिक समस्याओं से परेशान होने के कारण आप गलत निर्णय ले सकते हैं. आप मानसिक तनाव से ग्रसित रहेंगे. जीवनसाथी की सेहत का विशेष ध्यान रखें. व्यापार के मामले में सावधानी से निर्णय करें. भावुकता में कोई निर्णय नहीं करें, वरना बड़ी समस्या का सामना करना पड़ सकता है. नौकरी करने वाले लोग संभल कर रहें. शेयर मार्केट निवेश में जल्दबाजी करना नुकसानदायक साबित हो सकता है.

    शुभ अंक-5 शुभ रंग- नारंगी

  • वृश्चिक राशि (Scorpio Horoscope)

    वृश्चिक राशि के जातक आज आर्थिक समस्याओं से परेशान रह सकते हैं. इस वजह से वह तनाव में रहेंगे. छात्रों अपना पढ़ाई में अच्छे से ध्यान लगाए. दोस्तों की गलत संगत से दूर रहें, नहीं तो समस्या का सामना करना पड़ सकता है. संतान के करियर को लेकर आपका मन थोड़ा सा परेशान हो सकता है. जीवन साथी के साथ किसी बात को लेकर बहुत बड़ा विवाद हो सकता है. अपनी वाणी पर संयम रखें वरना बड़ा विवाद झगड़े का रूप भी ले सकता है.

    शुभ अंक-8, शुभ रंग-हरा

  • धनु राशि (Sagittarius Horoscope)

    आपका मन आज किसी बात को लेकर थोड़ा परेशान हो सकता है. संतान की सेहत को लेकर किसी भी प्रकार के लापरवाही नहीं बरतें. भविष्य को लेकर समस्याएं कुछ अधिक बढ़ सकती हैं, इसीलिए सतर्क रहें. जमीन जायदाद से संबंधित किसी पुरानी समस्या का आज समाधन हो सकता है. माता-पिता की सेहत को लेकर सतर्क रहे. नौकरी में आपको कोई तरक्की मिल सकती है. व्यापार में अपनों से किसी प्रकार का धोखा मिल सकता है. इसलिए किसी पर भी जरूरत से ज्यादा विश्वास नहीं करें.

    शुभ अंक-1, शुभ रंग-बैंगनी

  • मकर राशि (Capricorn Horoscope)

    आपका मन धार्मिक कार्यक्रमों में लगा रहेगा. परिवार के लोगों से किसी बात को लेकर वाद विवाद हो सकता है. आप किसी छोटी यात्रा पर जा सकते हैं. आपका आपके जीवन साथी का भरपूर साथ मिलेगा. संतान की ओर से भी आपका मन संतुष्ट रहेगा. छात्रों का मन कल पढ़ाई लिखाई में लगा रहेगा. व्यापार करने वाली जातकों के लिए दिन अच्छा रहेगा. आप अपने व्यापार में उन्नति की आवश्यकता कर सकते हैं.

    शुभ अंक- 1, शुभ रंग- लाल

  • कुंभ राशि (Aquarius Horoscope)

    कुंभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन शुभ रहेगा. नकारात्मक विचारों से दूर रहें और वाणी पर संयम रखें वरना बने काम बिगड़ सकते हैं. आज आपका बहुत अधिक धन अनावश्यक कार्यों पर खर्च हो सकता है, जिससे आपको आर्थिक तंगी का सामना भी करना पड़ सकता है.जीवन साथी के स्वास्थ्य को लेकर आप थोड़ा सा चिंतित हो सकते हैं. आपके परिवार का पूरा साथ मिलेगा. विद्यार्थियों की बात करें तो उन्हें बहुत अधिक परेशानी हो सकती है.

    शुभ अंक- 7, शुभ रंग- पीला

  • मीन राशि (Pisces Horoscope)

    आज के दिन आप थोड़ा सा सावधान रहें और अपने खर्चों पर नियंत्रण बनाकर रखें. किसी रिश्तेदार की सेहत को लेकर आप थोड़ा सा परेशान हो सकते हैं. बच्चों की भविष्य को लेकर भी आप चिंतित हो सकते हैं. व्यापार के क्षेत्र में थोड़ा सा संभल कर फैसला करें. नौकरी करने वाले व्यक्ति किसी पर भी अपने ऑफिस में अधिक विश्वास नहीं करें, वरना बड़ा धोखा मिल सकता है. आपका जीवन साथी और आपकी संतान आपके लिए कुछ समस्याएं पैदा कर सकते हैं, जिनको देखकर आप बहुत अधिक परेशान हो सकते हैं.

  • शुभ अंक-8, शुभ रंग-पीला

Next Article

Exit mobile version