19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aaj Ka Rashifal 30 अक्तूबर 2023: मेष, वृषभ, मिथुन, कन्या, कुंभ राशि वाले विवाद से बचें, जानें आज का राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 30 October 2023: आज कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहते हैं आपके सितारे. जानिए ज्योतिष के अनुसार, क‍िन बातों का रखना है ध्यान, जानें अपना शुभ अंक और शुभ रंग. नौकरी, कारोबार में तरक्की और जीवन में सुख-शांति के लिए क्या करना है उपाय. आइए जानतें हैं सभी 12 राशियों का आज का राशिफल

Aaj Ka Rashifal 30 अक्तूबर 2023: मेष, वृषभ, मिथुन, कन्या, कुंभ राशि वाले विवाद से बचें, जानें आज का राशिफल

आज का पंचांग लखनऊ: 30 अक्तूबर सोमवार 2023

कार्तिक कृष्ण पक्ष द्वितीया रात -11:35 उपरांत तृतीया

श्री शुभ संवत-2080,शाके-1945,

हिजरी सन-1444-45

सूर्योदय: 06:18

सूर्यास्त: 17:21

चन्द्रोदय: 18:26

चन्द्रास्त:07:35

शुभ मुहूर्त

अभिजीत: 11:27 − 12:11

अमृत कालम्: कोई नहीं

अशुभ मुहूर्त

गुलिक काल: 13:12 − 14:35

यमगण्ड: 10:26 − 11:49

दूर मुहूर्तम्:

07:46 − 07:48

07:52 − 07:54

सूर्योदय कालीन नक्षत्र- कृतिका उपरांत रोहिणी, योग- व्यतिपात, करण-तै,

सूर्योदय कालीन ग्रह विचार-सूर्य- तुला, चंद्रमा- मेष, मंगल-तुला, बुध- तुला, गुरु-मेष, शुक्र-सिंह, शनि-कुंभ, राहु-मीन, केतु-कन्या

आज का पंचांग: 29 अक्तूबर 2023: चौघड़िया सोमवार

प्रातः 06:17 से 07:40 अमृत (सभी प्रकार के कार्य-विशेष रूप से दुग्ध उत्पाद संबंधित)

प्रात:07:40 से 09:03 तक काल (मशीन, निर्माण और कृषि संबंधी गतिविधियां)

प्रातः 09:03 से 10:26 तक शुभ (विवाह, धार्मिक, शिक्षा गतिविधियां)

प्रातः 10:26 से 11:49 रोग (वाद-विवाद, प्रतियोगिता, विवाद निपटारा)

दोपहर: 11:49 से 13:11 उद्वेग (सरकार से संबंधित कार्य)

दोपहरः 13:11 से 14:34 तक चर (यात्रा, सौंदर्य, नृत्य, सांस्कृतिक गतिविधियां)

दोपहरः 14:34 से 15:57 तक लाभ (नया व्यवसाय, शिक्षा प्रारंभ करें)

शामः 15:57 से 17:20 तक अमृत (सभी प्रकार के कार्य-विशेष रूप से दुग्ध उत्पाद संबंधित)

उपाय

उपायः प्रतिदिन सुबह और शाम घर में संध्यावंदन के समय कर्पूर जरूर जलाएं.

आराधनाः “ऊं जयन्ती मङ्गलाकाली भद्रकाली कपालिनी। दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तुते”।।

खरीदारी के लिए शुभ समयः

शामः 04:30 से 06:00 तक

राहु काल: प्रातःकाल 7:41 से 9:04 बजे तक

दिशाशूल-पूर्व एवं आग्नेय

।।अथ राशि फलम्।।

  • मेष राशि (Aries Horoscope)

    व्यापार करने वाले जातकों को मुनाफे के योग हैं. कोई विदेशी प्रोजेक्ट भी मिल सकता है. नौकरी करने वाले जातक किसी भी तरह के विवाद से दूर रहें. अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें वरना विवाद बढ़ सकता है. अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें. पेट से संबंधित समस्याएं परेशान कर सकती हैं, जीवनसाथी का आपको भरपूर साथ रहेगा. संतान की ओर से भी आपका मन संतुष्ट रहेगा. छात्रों के लिए आज का दिन ठीक है. अपने भविष्य के लिए किसी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी भी कर सकते हैं, जिसमें आप सफल होंगे.

    शुभ अंक-1, शुभ रंग- सफेद

  • वृषभ राशि (Taurus Horoscope)

    नौकरी वाले जातकों के लिए कार्यक्षेत्र में चुनौ​ती मिलेगी, काम का अधिक दबाव होगा, इसलिए लापरवाही बरतने या ध्यान नहीं देने पर नाराजगी झेलनी पड़ सकती है. आज के दिन आपका किसी से मतभेद विवाद हो सकता है. इसलिए संभलकर रहें वरना आप मानसिक तनाव से भी ग्रसित हो सकते हैं. आज परिवार में किसी बात को लेकर क्लेश हो सकता है, इसीलिए माहौल खराब होने से रोकने की पूरी कोशिश करें. वरना मामूली क्लेश बड़े झगड़े का रूप भी ले सकता है. अपनी वाणी पर नियंत्रण नहीं रखने पर जीवन साथी के साथ में विवाद के योग हैं. संतान के करियर को लेकर आपको कोई खुशखबरी प्राप्त हो सकती है.

    शुभ अंक-9, शुभ रंग- हरा

  • मिथुन राशि (Gemini Horoscope)

    आज आपको आपके भाई बहनों की ओर से थोड़ी सी चिंता हो सकती है. नौकरी करने वाले जातकों के लिए दिन ठीक रहेगा. आप अपने कार्य में बहुत अधिक उन्नति कार सकते हैं. व्यापार करने वाले जातकों को अच्छा मुनाफा मिल सकता है. निवेश कर सकते हैं और आपका व्यापार बहुत अधिक उन्नति कर सकता है. हालांकि यदि आप अपने व्यापार में किसी प्रकार का कोई बदलाव करना चाहते हैं तो इंतजार करें, वरना नुकसान भी हो सकता है. आज के दिन अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें. आपकी वाणी के कारण बात बिगड़ सकती है.

    शुभ अंक-5, शुभ रंग- बैंगनी

  • कर्क राशि (Cancer Horoscope)

    आज आप किसी परिचय के व्यक्ति से अपने रोजगार के बारे में बातचीत कर सकते हैं. वह आपको बहुत अच्छी सलाह देंगे जो आपको भी बहुत अधिक पसंद आएगी. परिवार के सदस्यों का पूरा सहयोग मिलेगा. जीवनसाथी का भी सहयोग होगा. आपको संतान की ओर से पूरा सहयोग मिलेगा ओर आपका मन प्रसन्न रहेगा. व्यापार सामान्य रहेगा, जैस चल रहा है, वैसे ही चलेगा. व्यापार में कोई खुशखबरी प्राप्त हो सकती है, जिससे आप बहुत अधिक खुश रहेंगे. आपका मन किसी बात को लेकर अंदर ही अंदर बहुत अधिक प्रसन्न रहेगा. आपके मन की कोई मुराद पूरी हो सकती है.

    शुभ अंक-9, शुभ रंग- काला

  • सिंह राशि (Leo Horoscope)

    आपका मन आपके भविष्य को लेकर थोड़ा चिंतित हो सकता है. अपने जीवनसाथी से इस बारे में बातचीत कर सकते हैं और अपने मन को समझा सकते हैं. यदि आप कहीं यात्रा पर जा रहे हैं तो वाहन चलाने में थोड़ी सावधानी बरते नहीं तो, आपको किसी बड़ी दुर्घटना का सामना भी करना पड़ सकता है. आप अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें. आप का स्वास्थ्य ठीक नहीं रहेगा. आपके स्वास्थ्य के कारण आप अपना मन थोड़ा सा परेशान हो सकता हैं. व्यापार करने वाले जातकों को व्यापार में कोई नया अवसर प्राप्त हो सकता है. आपका व्यापार बहुत अधिक उन्नति करेगा और आपको धन का लाभ भी हो सकता है.

    शुभ अंक- 2, शुभ रंग- क्रीम

  • कन्या राशि (Virgo Horoscope)

    यदि आप अपने व्यापार में कोई नया कार्य करना चाहते हैं तो वह कार्य आप किसी भी प्रकार की पार्टनरशिप में नहीं करें. पार्टनर बनाने पर धोखा मिल सकता है. संतान की पढ़ाई को लेकर आप थोड़ा सा चिंतित हो सकते हैं. सहयोगी आपके बिजनेस में रुपए का गबन कर सकते हैं. आप अपने परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा सा परेशान हो सकते हैं. अपनी वाणी पर संयम रखें. किसी भी प्रकार गलत बात से बचें. पूजा अर्चना से मन को शांति मिलेगी. जीवन साथी के साथ कोई मतभेद के कारण मन परेशान हो सकता है.

    शुभ अंक-7, शुभ रंग- नीला

  • तुला राशि (Libra Horoscope)

    यदि आप शेयर मार्केट या सट्टा मार्केट में रुपए लगाना चाहते हैं तो उसमें आप धन का बहुत बड़ा निवेश कर सकते है. यदि आपका कोई मामला जमीन ज्यादा दिया प्रॉपर्टी से संबंधित कोर्ट कचहरी में उलझा हुआ तो आज आपको सफलता प्राप्त हो सकती है, उसका फैसला आपके पक्ष में आ सकता है. आपके घर में किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है, जिससे आप बहुत अधिक प्रसन्न रहेंगे.आपके व्यापार से संबंधित कोई बड़ा प्रोजेक्ट हाथ लग सकता है जिसे पूरा करने में आप बहुत अधिक मेहनत करेंगे. आप अपने व्यापार में किसी काम के सिलसिले में कोई लंबी यात्रा पर जा सकते हैं. जीवनसाथी का भरपूर साथ मिलेगा. संतान की ओर से भी आप संतुष्ट रहेंगे.

    शुभ अंक- 4, शुभ रंग- लाल

  • वृश्चिक राशि (Scorpio Horoscope)

    वाहन चलाने में थोड़ी सी सावधानी बरतें, क्योंकि आज दुर्घटना के योग हैं. नौकरी वाले जातकों को उन्नति के अवसर प्राप्त हो सकते हैं. आपका प्रमोशन भी हो सकता है. आपके अधिकारी और सहयोगी आपके कार्य से औद्योगिक प्रसन्न रहेंगे और आपके कार्य की प्रशंसा भी करेंगे. व्यापार करने वाले लोग यदि कोई नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो बहुत अधिक लाभ मिलेगा. परिजनों का इसमें पूरा साथ मिलेगा. वैवाहिक जीवन की बात करें तो आपका वैवाहिक जीवन बहुत अधिक रोमांटिक रहेगा. आप अपने जीवन साथी के साथ प्रेम में डूबे रहेंगे. संतान की ओर से आपका मन संतुष्ट रहेगा तथा जीवनसाथी का भी आपको पूरा साथ मिलेगा.

    शुभ अंक-9, शुभ रंग- नारंगी

  • धनु राशि (Sagittarius Horoscope)

    नौकरी करने वाले लोग किसी भी व्यक्ति के बहकावे में आकर कोई कदम न उठाएं वरना नुकसान उठाना पड़ सकता है. वहीं आपके व्यापार में किसी प्रकार का मानसिक तनाव हो सकता है. घर में भी माहौल कुछ ठीक नहीं रहेगा जिसके कारण आप परेशान हो सकते हैं. पेट दर्द या सर दर्द से संबंधित पर समस्याओं से परेशान हो सकते हैं. छात्रों के लिए बहुत ही अधिक मेहनत वाला दिन रहेगा. संतान के भविष्य को लेकर आप थोड़ा सा चिंतित हो सकते हैं.

    शुभ अंक-5, शुभ रंग- क्रीम

  • मकर राशि (Capricorn Horoscope)

    आज आप व्यापार के काम के सिलसिले में शहर से बाहर जा सकते हैं. जहां पर आपको कोई बड़ा प्रोजेक्ट मिल सकता है. आप अपने व्यापार में किसी प्रकार का कोई नया कार्य भी कर सकते हैं. आपको मुनाफा होगा. आपने किसी को धन उधार दे रखा था तो आज वह आपका धन लौटा सकता है. अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें. आंखों से संबंधित कोई समस्या परेशान कर सकती है. संतान की ओर से आपका मन संतुष्ट रहेगा. जीवन साथी की ओर से आपका मन थोड़ा सा दुखी हो सकता है.

    शुभ अंक-1, शुभ रंग- पीला

  • कुंभ राशि (Aquarius Horoscope)

    नौकरी करने वाले लोग सावधानी बरतें. किसी की भी कही सुनी बातों में आकर आवेश में आकर कोई गलत फैसला नहीं लें. आपको आपकी नौकरी में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. व्यापार करने वाले जातक हुए थोड़ा सा अपने व्यापार में अधिक ध्यान लगाए आपकी लापरवाही के कारण आपको आपके व्यापार में किसी प्रकार की हानि हो सकती है. यदि आप शेयर मार्केट या सट्टा मार्केट में रुप लगाना चाहते हैं तो अभी किसी भी प्रकार का धन का निवेश नहीं करें वरना नुकसान उठाना पड़ सकता है. आपका अपने परिवार के किसी भी सदस्य से कोई मतभेद हो सकता है जिसके कारण आपका मन परेशान हो सकता है. अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें. जीवन साथी की ओर से भी आपका मन परेशान हो सकता है. जीवन साथी के स्वास्थ्य को लेकर आपके मन में चिंता हो सकती है. संतान के भविष्य को लेकर आप खुश हो सकते हैं.

    शुभ अंक-4, शुभ रंग- भूरा

  • मीन राशि (Pisces Horoscope)

    आपके व्यापार में नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं, जिसमें आपको धन का लाभ भी हो सकता है. आपकी आर्थिक स्थिति भी बहुत अच्छी रहेगी. आपको धन की कोई कमी नहीं रहेगी. जीवनसाथी का आपको भरपूर साथ मिलेगा. संतान की ओर से आपका मनपसंद रहेगा तथा आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी धार्मिक यात्रा पर जाने की योजना बना सकते हैं. परिवार में किसी प्रकार का कोई मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है. घर में बहुत सारे अतिथियों का आगमन हो सकता है

    शुभ अंक-3, शुभ रंग- लाल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें