25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aaj Ka Rashifal 5 नवंबर 2023: शनि ने बदली चाल, मेष, सिंह, धनु, कुंभ राशि वालों का दिन रहेगा शुभ, आज का राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 05 November 2023: आज कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहते हैं आपके सितारे. जानिए ज्योतिष के अनुसार, क‍िन बातों का रखना है ध्यान, जानें अपना शुभ अंक और शुभ रंग. नौकरी, कारोबार में तरक्की और जीवन में सुख-शांति के लिए क्या करना है उपाय. आइए जानतें हैं सभी 12 राशियों का आज का राशिफल

Aaj Ka Rashifal 5 नवंबर 2023: शनि ने बदली चाल, मेष, मिथुन, सिंह, धनु, कुंभ राशि वालों का दिन रहेगा शुभ, आज का राशिफल

कार्तिक कृष्ण पक्ष अष्टमी रात -03:40 उपरांत नवमी

श्री शुभ संवत-2080,शाके-1945,

हिजरी सन-1444-45

सूर्योदय: 06:22

सूर्यास्त: 17:17

चन्द्रोदय: 23:50

चन्द्रास्त: 13:00

शुभ मुहूर्त

अभिजीत: 11:27 − 12:11

अमृत कालम्: कोई नहीं

अशुभ मुहूर्त

गुलिक काल: 14:33 − 15:55

यमगण्ड: 11:49 − 13:11

दूर मुहूर्तम्: 13:55 − 13:57

व्रज्याम काल: कोई नहीं

सूर्योदय कालीन नक्षत्र- पुष्य उपरांत श्लेषा, योग-शुभ, करण-बा,

सूर्योदय कालीन ग्रह विचार-सूर्य-तुला, चंद्रमा- कर्क, मंगल-तुला, बुध- तुला, गुरु-मेष, शुक्र-कन्या, शनि-कुंभ, राहु-मीन, केतु-कन्या

चौघड़िया रविवार

प्रात: 06:21 बजे से 7:43 तक उद्वेग (सरकार से संबंधित कार्य)

प्रात: 07:43 बजे से 09:05 तक चर (यात्रा, सौंदर्य, नृत्य, सांस्कृतिक गतिविधियां)

प्रात: 09:05 बजे से 10:27 बजे तक लाभ (नया व्यवसाय, शिक्षा प्रारंभ करें)

प्रात: 10:27 बजे से 11:48 बजे तक अमृत (सभी प्रकार के कार्य-विशेष रूप से दुग्ध उत्पाद संबंधित)

दोपहर 11:48 बजे से 13:10 बजे तक काल (मशीन, निर्माण और कृषि संबंधी गतिविधियां)

दोप. 13:10 बजे से 14:32 बजे तक शुभ (विवाह, धार्मिक, शिक्षा गतिविधियां)

दोप. 14:32 बजे से 15:54 बजे तक रोग (वाद-विवाद, प्रतियोगिता, विवाद निपटारा)

शाम 15:54 बजे से 17:16 बजे तक उद्वेग (सरकार से संबंधित कार्य)

उपाय

उपायः प्रात: उठकर 108 बार ऊं नमः शिवाय का जप करें.

आराधनाः ऊं आदित्याय विद्महे प्रभाकराय धीमहि तन्नः सूर्यः प्रचोदयात्॥

खरीदारी के लिए शुभ समयः

प्रात: 10:30 बजे से 12 बजे तक

राहु काल: सांय 15:55 से 17:17 बजे तक

दिशाशूल- नैऋत्य एवं पश्चिम

  • मेष राशि (Aries)

    व्यापार करने वाले लोगों का काम अच्छा चलेगा. आप अपने व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए बहुत अधिक मेहनत करेंगे और आपके सहयोगी भी आपका साथ देंगे. हालांकि आज आपको अपनी वाणी पर थोड़ा नियंत्रण रखना जरूरी है. अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें, वरना आपके पेट से संबंधित कोई समस्या परेशान कर सकती है. आप बाहर का खाना खाने से परहेज करें. आज आप अपने जीवनसाथी के साथ में एक बेहतर शाम का गुजार सकते हैं. यदि आपके ऊपर कोई बैंक का लोन इत्यादि चल रहा है तो आप उसे समय पर उतारते रहें. आगे जाकर आपका बहुत बेहतर समय रहेगा. संतान की ओर से आपका मन संतुष्ट रहेगा. संतान के भविष्य को लेकर भी आप संतुष्ट रहेंगे.

    शुभ अंक-1, शुभ रंग-मैरून

  • वृषभ राशि (Taurus)

    आज आपका जीवन साथी आपको बहुत अधिक अच्छा उपहार दे सकता है जिसे देखकर आप बहुत अधिक प्रसन्न होंगे. आपको आपके जीवन साथी का भरपूर साथ मिलेगा. प्रेम संबंधों के लिहाज से अच्छा दिन रहेगा. वाहन चलाने में सावधानी बरतें, चोट लगने के योग हैं. किसी प्रकार के धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने पर पर मन को बहुत अधिक शांति मिलेगी. संतान की ओर से भी आप संतुष्ट रहेंगे. सेहत के लिहाज से आज का दिन ठीक नहीं है, आपका स्वास्थ्य खराब हो सकता है. यदि आपको कोई पुराने चोट लगी हुई है तो वह उभर सकती है. आप अपने मित्रों के साथ एक बेहतरीन शाम गुजर सकते हैं परंतु इसमें आपका बहुत अधिक धन खर्च हो सकता है और आप आर्थिक तंगी से परेशान भी हो सकते हैं. करियर या बिजनेस कर रहे कारोबारियों को आज फायदा होगा. मेहनत और लगन देखकर आज आपके जूनियर आपसे कुछ नया सीखने की कोशिश करेंगे.

    शुभ अंक-7 , शुभ रंग- हरा

  • मिथुन राशि (Gemini)

    नौकरी करने वाले लोगों का ऑफिस में ठीक प्रकार से दिन बीतेगा. आपका मन आपके ऑफिस के कार्य में लगा रहेगा और आप अपनी पूरी लगन और मेहनत से सभी कार्यों को पूरा करेंगे. व्यापार करने वाले लोगों के लिए आज का अच्छा दिन रहेगा. आपका व्यापार बहुत अधिक अच्छा चलेगा. व्यापार की ओर से आपके मन को शांति रहेगी. यदि आप विदेश में किसी प्रकार का कोई व्यापार करना चाहते हैं तो आपको लाभ मिलेगा. आपको व्यापार में शाम के समय में बहुत अधिक लाभ प्राप्त हो सकता है. आज आपको आपके प्रिय व्यक्ति से किसी प्रकार का कोई सरप्राइज गिफ्ट मिल सकता है. आप अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें. आपकी बातों से किसी के दिल को चोट पहुंच सकती है. आपको जीवन में आगे बढ़ने के लिए नई योजनाएं बनानी चाहिए. अपना और अपने जीवनसाथी की सेहत का ख्याल रखें. कुछ छिपे विरोधी आपके काम में अड़चने डालेंगे. लेकिन, आपका पॉजिटिव अप्रोच आपको मजबूत बनाए रखेगा. वाहन चलाने में सावधानी बरतने की जरूरत है वरना चोट इत्यादि का सामना करना पड़ सकता है.

    शुभ अंक-3, शुभ रंग- भूरा

  • कर्क राशि (Cancer)

    बिजनेस में आपको लाभ मिलेगा. अगर नया बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं तो मार्केट एनालिसिस करना बेहतर रहेगा. छात्रों के लिए आज का दिन मिलाजुला रहेगा. आप अपनी पढ़ाई में थोड़ा सा ध्यान लगाए, इधर-उधर और सोशल मीडिया पर ध्यान कम लगाएं. अपने करियर को बनाने के लिए मेहनत करेंगे, तभी आप सफल हो सकते हैं. प्रेमी जातकों का दिन थोड़ा सा परेशानी वाला रहेगा. घर पर किसी विशेष अतिथि का आगमन हो सकता है. आप अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें. शत्रुओं से सावधान रहना आपके लिए अच्छा रहेगा. कर्क राशि की गृहणियों के लिए पार्ट टाइम जॉब से करियर स्टार्ट करने के अच्छे योग बन रहे हैं.

    शुभ अंक-4, शुभ रंग-गुलाबी

  • सिंह राशि (Leo)

    नौकरी करने वाले लोगों के लिए बेहतर दिन है. आपकी तरक्की हो सकती है. आपके कार्य से आपके अधिकारी प्रसन्न रहेंगे और आपको नौकरी में तरक्की दे सकते हैं. आप अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें अन्यथा. आपका पेट खराब हो सकता है और आपको डॉक्टर के पास भी जाना पड़ सकता है. मौसम की बीमारी से परेशान हो सकते हैं. संतान की ओर से भी आपका मन खुश रहेगा. आप अपने जीवनसाथी के साथ किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं. आज आप आर्थिक मामले में सावधानी बरतें, आपका खर्चा बहुत अधिक हो सकता है या आपको किसी बात में नुकसान भी उठाना पड़ सकता है, इसीलिए आप व्यर्थ के कार्यों में धन खर्च न करें.

    शुभ अंक-5, शुभ रंग- गुलाबी

  • कन्या राशि (Virgo)

    आपका व्यापार सामान्य रहेगा. व्यापार में उन्नति के लिए आपको कठिन परिश्रम करना पड़ेगा. वहीं शेयर मार्केट या सट्टा बाजार में रुपए लगाने से पहले कई बार सोच विचार लें, उसमें नुकसान होने के योग बन सकते हैं. किसी पर जरुरत से ज्यादा विश्वास करना नुकसानदायक साबित हो सकता है. विद्यार्थी वर्ग को पढ़ने में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. प्रेमी जातकों का दिन बढ़िया रहेगा. गृहस्थ जीवन में चुनौतियां बढ़ेंगी. लेकिन, आपसी समझदारी दिखाने से समस्याएं दूर हो जाएंगी. कोई पुराना मित्र आपसे मिलने आ सकता है. सेहत में गिरावट हो सकती है और पेट से जुड़ी समस्याएं आपको परेशान कर सकती हैं.

    शुभ अंक-3 , शुभ रंग-आसमानी

  • तुला राशि (Libra)

    आज के दिन उधार देने से परहेज करें, वरना धन अटक सकता है. किसी प्रकार की बहस से परहेज करें, वरना विवाद काफी बढ़ सकता है. आज ​के दिन व्यापार ठीक रहेगा. व्यापार में उन्नति के योग हैं. यदि आप कपड़ों के व्यापारी हैं तो आपको बहुत अधिक लाभ मिल सकता है. वहीं यदि आप शेयर मार्केट या सट्टा मार्केट में रुपए लगाना चाहते हैं तो सावधानी बरतें. थोड़ा सावधानी से लगाये, आप अपने व्यापार में किसी भी अपरिचित व्यक्ति पर कोई विश्वास ना करें अन्यथा, वह व्यक्ति आपको धोखा दे सकता है. प्रेम संबंधों के लिहाज से अच्छा दिन है. तुला राशि के जो लोग काम की तलाश कर रहे हैं, उन्हें रोजगार के नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं और मनचाहा काम भी मिल सकता है. जीवनसाथी की ओर से आपका मन थोड़ा सा परेशान हो सकता है. लेकिन, आप समय रहते हुए सभी चीजों को समझ जाएंगे. आप अपने परिवार के साथ अधिक से अधिक समय गुजरने की कोशिश करें.

    शुभ अंक-2, शुभ रंग-आसमानी

  • वृश्चिक राशि (Scorpio)

    आज आपका दिन आपके जीवन में नया बदलाव लेकर आएगा. आप यदि किसी परेशानी में फसेंगे तो आपके परिवार के सदस्य आपके साथ खड़े रहेंगे, इससे आपका मन बहुत अधिक प्रसन्न रहेगा. आपको आपके जीवन साथी का पूरा सहयोग प्राप्त होगा. आपका जीवन साथी आपकी हर हाल में सहायता करेगा. व्यापार करने वाले लोग अपने कारोबार में किसी भी प्रकार का कोई जोखिम नहीं उठाएं, वरना आपको नुकसान हो सकता है. आपकी आर्थिक तंगी आज दूर हो सकती है. आपके पास में पर्याप्त मात्रा में धन रहेगा. लेकिन, आप उधार देने से परहेज करें अपने बुजुर्गों का आशीर्वाद कोई भी नया कार्य शुरू करने से पहले अवश्य ले, आपका कार्य असफल नहीं होगा और आपके कार्य में उन्नति भी मिल सकती है. संतान की ओर से आपका मन बहुत अधिक प्रसन्न रहेगा.

    शुभ अंक- 4, शुभ रंग- श्वेत

  • धनु राशि (Sagittarius)

    नौकरी करने वाले लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा. आज कार्यक्षेत्र में आपका दिन बहुत ही शांति से बीतेगा. आपके मन को बहुत अधिक संतुष्टि रहेगी. आज के दिन आपके पास अपने कार्यों को पूरा करने के लिए पर्याप्त धन रहेगा. व्यापार करने वाले लोग अपने व्यापार में किसी नए कार्य की शुरुआत करने की योजना बना सकते हैं और आप कामयाब रहेंगे. आपकी आर्थिक स्थिति बहुत अधिक मजबूत रहेगी, आपको आर्थिक तंगी नहीं रहेगी. आपको आपके परिवार का हर क्षेत्र में भरपूर साथ मिलेगा. आपका परिवार आपकी हर मुसीबत में आपके साथ खड़ा रहेगा. संतान की ओर से आपका मन प्रसन्न रहेगा और जीवनसाथी की ओर से आपका मन बहुत अधिक मजबूत रहेगा.

    शुभ अंक- 9 , शुभ रंग- पिताम्बरी

  • मकर राशि (Capricorn Horoscope)

    यदि आप कोई वाहन या मकान इत्यादि खरीदना चाहते हैं तो उसके लिए आपका दिन अच्छा रहेगा. व्यापार करने वाले लोगों को बहुत अधिक लाभ प्राप्त हो सकता है. आपका व्यवसाय बहुत अधिक अच्छा चलेगा और आपके परिवार के सदस्य भी आपको आपके व्यवसाय के बारे में सलाह देते रहेंगे और आप उनकी सलाह मानेंगे, जिससे आपको बहुत अधिक तजुर्बा भी होगा. संतान की भविष्य को लेकर आप थोड़ा सा चिंतित हो सकते हैं. आप अपने जीवन साथी के साथ किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं. यदि आप बहुत दिनों से किसी बीमारी से परेशान है तो आपको इसमें थोड़ी सी राहत महसूस हो सकती है. आपको जल्द ही इस बीमारी से निजात भी मिल सकती हैं. आज आपकी मुलाकात आपके किसी दोस्त से हो सकती है.

    शुभ अंक- 6, शुभ रंग- भूरा

  • कुंभ राशि (Aquarius)

    शनि देव आपकी राशि में मार्गी हो चुके हैं. आज आपका मन आपकी संतान की ओर से बहुत अधिक प्रसन्न रहेगा. व्यापार करने वाले जातकों के लिए आज का दिन ठीक रहेगा. आपका व्यापार बहुत अधिक उन्नति करेगा. यदि आपका किसी से किसी प्रकार का वाद विवाद चल रहा है तो आप उस वाद विवाद से दूर रहे अन्यथा, छोटा सा बाद विवाद किसी झगड़े का रूप ले सकता है और आप बहुत अधिक मानसिक रूप से परेशान हो सकते हैं.

    आप अपने जीवन साथी और अपने स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा सा चिंतित हो सकते हैं. यदि आपका धन कहीं पर अटका हुआ था तो वह रुपए आज आपको मिल सकते हैं. समाज में आपके कार्यों की प्रशंसा होगी और आपकी मान और प्रतिष्ठा बनी रहेगी.

    शुभ अंक-7, शुभ रंग-उजला

  • मीन राशि (Pisces)

    मीन राशि वाले आज आप अपने क्रोध पर नियंत्रण बनाए रखें और अपनी वाणी पर भी संयम बनाकर रखें. आपके परिवार में आपकी किसी से कोई बहस हो सकती हैं, जिसके कारण आप आंशिक रूप से परेशान हो सकते हैं. आज आपके अटके हुए जो भी कार्य हैं उनका पूरा होने में समय लगेगा. लेकिन, जल्दी ही आपके कार्य पूरी हो सकते हैं. आप अपनी प्रॉपर्टी और जमीन जायदाद के लिए थोड़ा सा परेशान हो सकते हैं. अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें. आपका कोई पुराना रोग फिर से उभर सकता है जिसके कारण आपको समस्या का सामना भी करना पड़ सकता है.

    शुभ अंक- 4, शुभ रंग- पीला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें