Aaj Ka Rashifal 24 अगस्त 2023 Video: मेष से लेकर मीन राशि, इनके बनेंगे काम-इन्हें होगा नुकसान, आज का राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 24 August 2023: आज कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहते हैं आपके सितारे. जानिए ज्योतिष के अनुसार, क‍िन बातों का रखना है ध्यान, जानें अपना शुभ अंक और शुभ रंग. नौकरी और सुख-शांति के लिए क्या करना है उपाय. आइए जानतें हैं सभी 12 राशियों का आज का राशिफल

By Sanjay Singh | August 24, 2023 5:43 AM

Aaj Ka Rashifal 24 अगस्त 2023

शुद्ध श्रावण शुक्ल पक्ष अष्टमी रात -09:28 उपरांत नवमी

श्री शुभ संवत-2080, शाके-1945, हिजरी सन-1444-45

सूर्योदय-05:26

सूर्यास्त-06:17

सूर्योदय कालीन नक्षत्र- अनुराधा उपरांत ज्येष्ठा

योग- ऐन्द्र, करण-वि,

सूर्योदयकालीन ग्रह विचार-सूर्य-सिंह, चंद्रमा-वृश्चिक, मंगल-कन्या, बुध-सिंह, गुरु-मेष, शुक्र-कर्क,शनि-कुम्भ, राहु- मेष,केतु-तुला

चौघड़िया गुरुवार

प्रातः:06:00 से 07:30 शुभ

प्रात:07:30 से 09:00 तक रोग

प्रातः 09.00 से 10.30 तक उद्वेग

प्रातः10:30 से 12:00 तक चर

दोपहर: 12:00 से 1:30 तक लाभ

दोपहरः 01:30 से 03:00 तक अमृत

शामः 03:00 से 04:30 तक काल

शामः 04:30 से 06:00 तक शुभ

उपायः तंदूर की बनी रोटी कुत्तों को खिलायें.

आराधनाः ऊं हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट कपि भ्यो नम: का 1 माला जाप करें.

खरीदारी करने का समय:

शामः 03:00 से 04:30 तक

राहुकाल: दोपहर 1:30 से 3:00 बजे तक

दिशाशूल-अग्नेय एवं दक्षिण

  • मेष-आज का दिन आपकी व्यापारिक क्षेत्र में ख्याति में विस्तार का दिन रहेगा. विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई में अधिक मेहनत करने की जरूरत होगी, जिससे आपको पढ़ाई में सफलता मिलेगी.

  • शुभ अंक-2 शुभ रंग- पीला

  • वृषभ-आज आपको अपने कार्य व व्यवसाय की योजनाओं की ओर ध्यान लगाना होगा. पुरानी संपत्ति को बेच सकते हैं. पिताजी की सलाह व सहयोग से किए गए कार्य आपको अवश्य लाभ देंगे.

  • शुभ अंक-2 शुभ रंग- केसरिया

  • मिथुन-आज का आपके घरेलू स्तर पर किसी मांगलिक कार्यक्रम के लिए रहेगा. धार्मिक कार्य में आपकी रुचि बढ़ी दिखेगी. आपको जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य हर मात्रा में मिलता दिख रहा है.

  • शुभ अंक-3 शुभ रंग- सफेद

  • कर्क-आज का दिन आपका आनंदमय व्यतीत होगा. संतान की तरक्की देखकर आपका मन प्रसन्न होगा. परिवार में अशांति का माहौल बना रहेगा, जिससे परिवार के सदस्यों में आपसी प्रेम दिखेगा.

  • शुभ अंक-1 शुभ रंग- आसमानी

  • सिंह-आज का दिन आपके कार्यक्षेत्र के लिए उत्तम रहेगा. आप अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में कामयाब रहेंगे. आज परिवार में चल रही सारी परेशानी दूर हो जाएगी.

  • शुभ अंक-5 शुभ रंग- नीला

  • कन्या-आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है. आपको अपनी नई योजनाओं पर भी ध्यान देना होगा. आपको अपने खर्चों में कटौती करनी होगी, नहीं तो आपके लिए परेशानी खड़ी हो जाएगी.

  • शुभ अंक-6 शुभ रंग- सफेद

  • तुला-आज का दिन आपके लिए संतान पक्ष की ओर से कोई हर्षवर्धन समाचार सुनने को मिलेगा. भाई व बहनों का भरपूर सहयोग आपको मिलता दिख रहा है, जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा.

  • शुभ अंक-9 शुभ रंग- हरा

  • वृश्चिक-आज का दिन आपके कार्यक्षेत्र में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेगा. ससुराल पक्ष के लोगों से लेनदेन करने से बचना होगा, नहीं तो यह आपके परिवारिक रिश्तों को खराब कर सकता है.

  • शुभ अंक-8 शुभ रंग- बैंगनी

  • धनु-आज का दैनिक रोजगार की दिशा में कार्यरत लोगों के लिए उत्तम रहने वाला है. नौकरी कर रहे जातकों को कार्य व्यवसाय में चुप रहकर कार्य करना होगा नहीं तो किसी से बहसबाजी में पड़ सकते हैं.

  • शुभ अंक-7 शुभ रंग- भूरा

  • मकर-व्यापार कर रहे लोगों के लिए आज का दिन बेहतर रहने वाला है. संतान के स्वास्थ्य में कुछ गिरावट देखने को मिल रही है. आपको अपनी सेहत को लेकर सचेत रहने की जरूरत होगी.

  • शुभ अंक-8 शुभ रंग- काला

  • कुंभ-आज का दिन आपके लिए अनुकूल परिणाम लेकर आएगा. नौकरी कर रहे जातकों को अपने सीनियर से तालमेल बिठाकर रखना होगा. विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे.

  • शुभ अंक-4 शुभ रंग- नारंगी

  • मीन-आज का दिन आपके लिए भागदौड़ भरा रहेगा. आपको अपने जीवनसाथी के स्वास्थ्य को लेकर सावधान रहना होगा। नौकरी कर रहे जातकों को आज थोड़ा तनाव मिल सकता है.

  • शुभ अंक-1 शुभ रंग- मैरून

Next Article

Exit mobile version