Uttar Pradesh Vidhan Sabha Chunav 2022: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को लखनऊ में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने खुद को आतंकवादी कहने के आरोपों पर कहा, एक वो आतंकवादी होता है जो जनता को डराता है, एक वो आतंकवादी है जो भ्रष्टाचारियों को डराता है. केजरीवाल एक आतंकवादी है जो भ्रष्टाचारियों को डराता है. ‘शोले’ फिल्म का एक डायलॉग है- जब बच्चा भ्रष्टाचार करता है तो मां कहती है, बेटा सो जा, नहीं तो केजरीवाल आ जाएगा.
https://twitter.com/ANINewsUP/status/1495691852242386945
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मशहूर कवि कुमार विश्वास पर निशाना साधते हुए कहा, भारतीय जनता पार्टी ने सारी एजेंसियों के छापे पड़वाए, लेकिन उनको कुछ नहीं मिला. मेरे पूछने पर उन्होंने कहा कि गाजियाबाद में कोई कवि है, जिसने बताया कि केजरीवाल आतंकवादी है. मोदी जी सारी एजेंसियों को हटाइए और उस कवि को रखिए. वह बताएंगे कि कौन आतंकवादी है.
Also Read: UP Chunav 2022: पीएम मोदी का बयान साइकिल सवारों का अपमान है, अरविंद केजरीवाल ने ऐसा क्यों कहा?
अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान ‘मैं हैरान हूं कि आतंकवादियों ने साइकिल को पसंद किया’ पर हमला बोलते हुए कहा, जिसको मर्जी बीजेपी वाले आतंकवादी बोल देते हैं. पहले किसानो को आतंकवादी बोला, अब गरीब साइकिल वालों को आतंकवादी बोल दिया. इस बार अपना वोट देने जाना तो BJP वालों को बता देना गरीब साइकिल चलाने वाले आतंकवादी नहीं होते.
Also Read: AAP के पूर्व नेता कुमार विश्वास बोले- अरविंद केजरीवाल यह नहीं कह रहे, वे खालिस्तानियों का विरोध करेंगे
दिल्ली के मुख्यमंत्री और ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, अगर यूपी में त्रिशंकु विधानसभा हुई तो बीजेपी को बाहर रखने के लिए हम सरकार में जाकर अपनी सारी गारंटी पूरी करा देंगे तो सीटों की चिंता मत करना, AAP को बढ़-चढ़कर वोट देना.
अरविंद केजरीवाल ने कहा, दिल्ली के लोग हमारे काम से बहुत खुश हैं. फोन करके पूछ लेना फिर हमें वोट देना, पहले हमें 70 में से 67 सीट दी, फिर 62 सीट देकर दोनों पार्टियां साफ कर दी. उत्तर प्रदेश में भी AAP को एक मौका दे दो, यहां से भी सभी पार्टियां साफ हो जाएंगी.
Posted By: Achyut Kumar