Lucknow News: आम आदमी पार्टी (आप) के यूपी चुनाव प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने रविवार को एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन कर चुनाव आयोग की सराहना की. उन्होंने कहा कि आप यूपी में हर विधानसभा क्षेत्र में डोर टू डोर कैम्पेनिंग के लिए 20 टीम का गठन करेगी.
उत्तर प्रदेश में चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद आम आदमी पार्टी की ओर से की गई इस पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की वर्चुअल कैम्पेनिंग को प्राथमिकता देने वाले आदेश की सराहना की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक दलों को चुनाव आयोग के इस पहल की सराहना करनी चाहिए.
इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से की गई चुनावी रैलियों और जनसभाओं पर भी कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में जब चारों ओर कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता चला जा रहा है तब ऐसे में देश के इन दो जिम्मेदार लोगों ने चुनावी जनसभाओं का आयोजन करके अपनी लापरवाही को उजागर किया है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने सबसे पहले कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए वर्चुअल रैली को अंजाम देने का फैसला किया था.
संजय सिंह ने अपनी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को वर्चुअली रैली को बढ़ावा देने के लिए बधाई भी दी. इस बीच उन्होंने कहा कि डोर टू डोर कैम्पेनिंग करने के लिए चुनाव आयोग की ओर से दी गई छूट एक सराहनीय कदम है. उनकी पार्टी ने यह तय किया है कि वह हर विधानसभा सीट पर 20 टीम का गठन करेगी. हर टीम में 5 सदस्यों का चुनाव किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि यह टीम प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों पर डोर टू डोर कैम्पेन कर आम आदमी पार्टी के रोजगार गारंटी योजना, मुफ्त बिजली योजना, मुफ्त चिकित्सा योजना और सर्वसुलभ शिक्षा योजना के वादे को प्रचारित एवं प्रसारित करने का काम करेगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने अब तक कई राजनीतिक दलों को सरकार बनाने का अवसर दिया है. प्रदेश की जनता यदि अपना चौमुखी विकास पाना चाहती है तो एक बार सूबे में आम आदमी पार्टी की सरकार बनवाने का सहयोग करे.