‘सीता मैया दुखी हैं भाजपा के काम से, सारा पैसा खा गये मेरे पति के नाम से’ संजय सिह का बीजेपी पर हमला
UP Election 2022: आप के यूपी प्रभारी संजय सिंह ने बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा, सीता मैया दुखी हैं भाजपा के काम से, सारा पैसा खा गये मेरे पति के नाम से.
UP Election 2022: आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी व राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने राम मंदिर जमीन अधिग्रहण विवाद को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला है. संजय सिंह ने कहा, राम मंदिर की ज़मीन घोटाले पर मैंने भाजपाइयों के लिए लाइन बनाई है कि सीता मैया दुखी हैं भाजपा के काम से, सारा पैसा खा गये मेरे पति के नाम से.
बीजेपी न राम की है, न आम की,
संजय सिंह ने कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी के बारे में कहता हूं की न ये राम के हैं, ना यह आम के हैं, यह सिर्फ और सिर्फ भ्रष्टाचार और लूट के लिए बने हैं. दो करोड़ की जमीन सुल्तान अंसारी और रवि मोहन तिवारी ने शाम को 7:10 बजे खरीदी और 7:15 पर उसी जमीन को साढ़े 18 करोड़ रुपये में ट्रस्ट और भाजपा के लोगों ने मिलकर खरीद लिया. यानी 5 मिनट में साढ़े 16 करोड रुपये का भ्रष्टाचार हुआ.
Also Read: AAP का वादा, UP में छह महीने में देंगे एक लाख सरकारी नौकरी, पांच हजार बेरोजगारी भत्ता
कानपुर में भाजपाइयों ने कहा- हमें पता है कि चंदा चोर कौन है
आप के यूपी प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि कानपुर वालों ने पोस्टर लगा दिया कि चंदा चोरों से सावधान. जब भाजपाई उस पोस्टर को फाड़ने लगे और लोगों ने पूछा क्यों फाड़ रहे हो? तो उन्होंने कहा कि यह हमारे नाम पर लिखा है. लोगों ने जब कहा कि इसमें बीजेपी तो लिखा नहीं है, तो वह बोले कि नहीं हमें पता है चंदा चोर कौन है? उन्होंने कहा कि जिस सरकार ने उत्तर प्रदेश को बर्बाद करने का काम किया है, उस सरकार का नाम है भाजपा और आदित्यनाथ की सरकार.
Also Read: UP Election 2022: विधानसभा चुनाव में AAP ने उतारे डॉक्टर, समाजसेविका, एडवोकेट और पार्षद, पढ़ें नाम…
Posted By: Achyut Kumar