भाजपाइयों, संविधान की प्रस्तावना को बदलने की कोशिश करोगे तो बिल फाड़कर फेंक देंगे- संजय सिंह

बुलंदशहर में रोजगार गारंटी सभा में 'आप' सांसद संजय सिंह ने कहा कि भाजपाइयों अगर संविधान की प्रस्तावना को बदलने की कोशिश करोगे तो बिल फाड़कर फेंके देंगे

By Prabhat Khabar News Desk | December 17, 2021 4:22 PM
an image

UP Assembly Election 2022: बुलंदहशर के शिकारपुर विधानसभा में शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह की रोज़गार गारंटी सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री संघप्रिय गौतम के पौत्र ई. आशुघोष गौतम ने भारी संख्या में अपने समर्थकों के साथ आप में शामिल हुए.

रोजगार गारंटी सभा में बोलते हुए ‘आप’ के यूपी प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि लोग स्कूलों में गणित पढ़ाते हैं, विज्ञान पढ़ाते हैं, भूगोल पढ़ाते हैं, इतिहास पढ़ाते है लेकिन हिंदुस्तान की पहली सरकार है अरविंद केजरीवाल की सरकार, जिसने कहा कि हम सरकारी स्कूलों में बाबा साहब का संविधान पढ़ाएंगे. यह फैसला हमने इसलिए लिया कि जब हमारा बच्चा समझदार हो, वह किसी भी जाति-धर्म का हो, उसे यह मालूम होना चाहिए कि बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर ने इस देश को चलाने के लिए एक सुनहरा, अच्छा और स्वर्णिम संविधान दिया है और उस पर चोट हम होने नहीं देंगे.

Also Read: AAP का वादा, UP में छह महीने में देंगे एक लाख सरकारी नौकरी, पांच हजार बेरोजगारी भत्ता
चंदा चोरों से सावधान

संजय सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी में जब आपके घरों में मौत हो रही थी, भाजपाइयों ने पांच मिनट में साढ़े सोलह करोड़ रुपये कमाया. एक मिनट में तीन करोड़ 30 लाख रुपये कमाया. आप दिन भर मजदूरी करते हैं तीन सौ रुपये भी कमा नहीं पाते और ये भाजपाई भगवान श्री राम के नाम पर एक मिनट में तीन करोड़ 30 लाख और पांच मिनट में साढ़े सोलह करोड़ रुपये कमाया. इसीलिए मैंने इनके लिए कहा- चंदा चोरों से सावधान…


Also Read: UP Election 2022: यूपी की राजनीति में टोपी के रंगों पर छिड़ी महाभारत, सपा के सपोर्ट में उतरे ‘आप’ के संजय सिंह

संजय सिंह ने कहा, मैं आज बुलंदशहर की धरती से कहकर जा रहा हूं, जब तक मैं पार्लियामेंट में हूं, भाजपाइयों अगर भारत के संविधान की प्रस्तावना को बदलने की कोशिश करोगे तो बिल फाड़कर फेंक दूंगा. ये मैं वचन देकर जा रहा हूं.

Posted By: Achyut Kumar

Exit mobile version