13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lucknow Airport: लखनऊ से हवाई सफर में भारी बढ़ोतरी, यूजर डेवलपमेट फीस में वृद्धि को मिली मंजूरी

लखनऊ से हवाई सफर में भारी बढ़ोतरी होगी. एयरपोर्ट इकॉनमिक रेगुलेटरी अथॉरिटी ने यूजर डेवलपमेट फीस (यूडीएफ ) में वृद्धि को मंजूरी दे दी है. ये बढ़ोतरी अगले तीन साल साल तक के लिए होगी.

लखनऊ. एक जुलाई से हवाई यात्रा करना महंगा हो जाएगा. एयरपोर्ट पर घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का यूडीएफ बढ़ जाएगा. ज‍िससे घरेलू और अंतरराष्ट्रीय ट‍िकट के दाम भी बढ़ोतरी होगी. अमौसी एयरपोर्ट से घरेलू उड़ानों से यात्रा करना 750 रुपये तो अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के किराये में 1350 रुपये की बढ़ोतरी होगी. एयरपोर्ट इकॉनमिक रेगुलेटरी अथॉरिटी ने यूजर डेवलपमेट फीस (यूडीएफ ) में वृद्धि को मंजूरी दे दी है. ये बढ़ोतरी अगले तीन साल साल तक के लिए होगी. अमौसी एयरपोर्ट की कमान अडाणी समूह के पास है. इससे पहले फरवरी में एयरपोर्ट विकास के लिए फंड जुटाने के स लिए रेगुलेटरी अथॉरिटी को यूडीएफ चार्ज बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा गया था.

लखनऊ एयरपोर्ट से सफर होगा महंगा

यात्रियों के टिकट में यूडीएफ भी शामिल होता है. इसको एक जुलाई से अब लागू होगा. वर्तमान में लखनऊ से दिल्ली की उड़ानें अभी औसतन तीन से चार हजार रुपये में मिल रही हैं, जबकि एक जुलाई के बाद इनके टिकट पांच से छह हजार रुपए में मिलेगा. ऐसे ही अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी 1350 रुपये महंगी हो जाएंगी. एयरपोर्ट प्रवक्ता के अनुसार, अमौसी से 120 उड़ानों की रोजाना आवाजाही होती है. इसमें घरेलू उड़ानों की संख्या 105 तो 15 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें हैं. हर साल अमौसी एयरपोर्ट से 55 लाख यात्री सफर करते हैं. यात्रियों की संख्या में 18 प्रतिशत वृद्धि हुई है. वर्ष 2026 तक यात्रियों की संख्या 90 लाख तक पहुंच सकती है. एयरपोर्ट पर नया टर्मिनल टी-थ्री बन रहा है. वहीं चौथे टर्मिनल के लिए पर्यावरण की क्लीयरेंस मिल चुकी है.

Also Read: सीएनजी पंप दिलाने के नाम पर 250 लोगों से करोड़ों की ठगी, फर्जी वेबसाइट बनाकर करते थे धोखाधड़ी, चार अरेस्ट
ऐसे बढ़ेगा यूडीएफ

यह वर्ष 2023-24 के लिए 750 रुपये, 2024-25 के लिए 850 और 2025-26 के लिए 950 रुपये प्रति यात्री होगा. इसी तरह अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए मौजूदा समय में यूडीएफ 475 रुपये है. यह वर्ष 2023-24 के लिए 1350 रुपये, 2024-25 के लिए 1400 रुपये और वर्ष 2025-26 के लिए 1480 रुपये प्रति यात्री होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें