अब्बास अंसारी का नया ठिकाना होगा कासगंज जेल, आदेश जारी, कारागारों में बंंद टॉप टेन अपराधियों की सूची तलब…
विधायक अब्बास अंसारी का नया ठिकाना अब कासगंज जेल होगा. पत्नी से अवैध तरीके से जेल में मुलाकात का छापमारी में खुलासा होने के बाद वैलेंटाइन डे पर इसके आदेश जारी हो गए. अब्बास अंसारी को कड़ी सुरक्षा में चित्रकूट से कासगंज ले जाने की तैयारी की जा रही है.पत्नी फिलहाल चित्रकूट जेल में ही है.
Lucknow: चित्रकूट जेल में बंद विधायक अब्बास अंसारी का नया ठिकाना अब कासगंज कारागार होगा. वैलेंटाइन डे पर इसका आदेश जारी हो गया. इसके बाद अब्बास को ले जाने के लिए सुरक्षा प्रबंध किए जा रहे हैं. वहीं अब्बास की पत्नी निसबत अंसारी को फिलहाल 16 फरवरी तक चित्रकूट जिले में ही रहना होगा.
प्रदेश के कारागार एवं होमगार्ड्स राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति ने इस आदेश पर मंगलवार को ही अमल करने के सख्त निर्देश दिए हैं. इसलिए देर रात अब्बास अंसारी को चित्रकूट से कासगंज शिफ्ट करने की तैयारी चल रही है. कड़ी सुरक्षा के बीच अब्ब्बास को चित्रकूट से कासगंज ले जाया जाएगा.
भविष्य में ऐसी घटना बर्दाश्त नहीं, सीसीटीवी से मजबूत हो निगरानी
कारागार मंत्री इसके साथ ही इस मामले में संलिप्त जेलकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने जेल अधीक्षकों को फटकार लगाते हुए कहा कि भविष्य में इस प्रकार की घटना बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने जेल अधीक्षकों से 20 फरवरी तक जेलों में बंद टॉप टेन अपराधियों की सूची मुख्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए हैं. साथ ही, सीसीटीवी से निगरानी व्यवस्था को और मजबूत करने को कहा है.
Also Read: Promise Day पर पति की जेल में गुजरी निसबत अंसारी की पहली रात, सलाखों के पीछे ही दंपति मनाएंगे वैलेंटाइन डे
ससुर-बेटा-बहू तीनों अलग-अलग जेल में
बताया जा रहा है कि अब्बास अंसारी के कासगंज ले जाने के आदेश की जानकारी मिलते ही पत्नी निराश हो गई हैं. उसे विशेष सुरक्षा व्यवस्था में जेल में रखा गया है। ताकि वह किसी से मिल न सके. वहीं नए आदेश के लागू होने के बाद अब अंसारी परिवार में ससुर, बेटा और बहू तीनों अलग अलग जेल में होंगे. मुख्तार अंसारी लंबे समय से बांदा जेल में बंद है. बेटे विधायक अब्बास अंसारी को कासगंज जेल भेजा जा रहा है, वहीं बहू चित्रकूट जेल में है.
कासगंज जेल में होगा सख्त पहरा
नियमों को ताक पर रखते हुए जिस तरह से अब्बास अंसारी की पत्नी जेल में दाखिल होती रही और मुलाकातों का सिललिला कई दिनों तक चला, उसके बाद सरकार के सख्त निर्देश को लेकर जेल प्रशासन अलर्ट है. साथ ही कासगंज जिला प्रशासन भी मामले को बेहद गंभीरता से ले रहा है. नई जेल में अब्बास पर कारागार प्रशासन की पैनी निगाह होगी.
दबाव या धमकी पर तत्काल दें सूचना
कारागार एवं होमगार्ड्स राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति ने अब्बास अंसारी प्रकरण को लेकर कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या, दबाव या धमकी मिले तो इसकी सूचना तत्काल मुख्यालय को दें. घटना होने के बाद ऐसी बातों का संज्ञान नहीं लिया जाएगा. साथ ही कड़ी कार्रवाई होगी. ऐसी घटनाओं से सकारात्मक एवं अच्छे कार्य प्रभावित हो जाते हैं. उन्होंने सीसीटीवी से निगरानी व्यवस्था को और मजबूत करने को कहा है. वहीं कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही ने तकनीकी विकास के बावजूद इस प्रकार की घटना होना आश्चर्यजनक एवं अक्षम्य करार दिया है.