Abhishek Mishra Sarojini Nagar Election Results 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजों की 10 मार्च को घोषणा की गई. इसमें राजधानी लखनऊ की चर्चित सीटों में से एक सरोजिनी नगर से बीजेपी प्रत्याशी राजेश्वर सिंह ने जीत दर्ज की. इस सीट सभी की निगाहें टिकी हुई थी. यहां से समाजवादी पार्टी ने पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा को चुनावी मैदान में उतारा था. अभिषेक मिश्रा ने 2012 में लखनऊ उत्तर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन हार गए थे.
अभिषेक मिश्रा ने इससे पहले 2014 में लखनऊ से लोकसभा का चुनाव लड़ा थे, लेकिन उन्हें मौजूदा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. राजनाथ सिंह को 5,61,106 वोट मिले थे, जबकि अभिषेक मिश्रा को 56,771 वोट मिला था. अभिषेक मिश्रा उत्तर विधानसभा से 2012 में विधायक भी चुने गए. वह सपा सरकार में विज्ञान और प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री भी थे.
अभिषेक मिश्रा राजनीति में आने से पहले आईआईएम अहमदाबाद में विजिटिंग प्रोफेसर थे. इन्होंने कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से बिजनेस पॉलिसी विषय पर पीएचडी की है. इनके पिता जयशंकर मिश्रा 1980 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. उनकी पत्नी आईआईएम लखनऊ में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं.
Also Read: UP Chunav 2022: राजेश्वर सिंह कौन हैं? जिन्हें VRS लेने के 24 घंटे के अंदर बीजेपी ने बनाया प्रत्याशी
-
बीजेपी गठबंधन- राजराजेश्वर सिंह
-
सपा गठबंधन- अभिषेक मिश्रा
-
बसपा- मोहम्मद जलीस खां
-
कांग्रेस- रुद्र दमन सिंह
-
2017- स्वाती सिंह- बीजेपी
-
2012- शारदा प्रताप शुक्ला- सपा
-
2002, 2007- इरशाद खान- बसपा
-
1993,1996- श्याम किशोर यादव- सपा
-
1991- विजय कुमार त्रिपाठी- कांग्रेस
-
1989- शारदा प्रताप शुक्ला- जनता दल
-
1985- शारदा प्रताप शुक्ला- जनता दल
-
1980- विजय कुमार- कांग्रेस
Also Read: Lucknow Election Results 2022 LIVE: लखनऊ में कुछ ही देर में शुरू होगी मतगणना, पढ़ें पल-पल की अपडेट्स
योगी सरकार में मंत्री स्वाती सिंह सरोजिनी नगर से वर्तमान विधायक हैं. इस बार उनका टिकट काट दिया गया है. यहां से ईडी के ज्वाइंट डायरेक्टर रहे राजराजेश्वर सिंह को टिकट दिया गया है.
Posted By: Achyut Kumar