यूपी निकाय चुनाव : सीएम योगी की सभा में हादसा, मुख्यमंत्री के जाते ही आंधी आने से पांडाल गिरा, बाल-बाल बचे लोग

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चुनावी सभा में शुक्रवार को बड़ा हादसा टल गया. लखीमपुर के जीआइसी के मैदान पर हुई इस सभा में आंधी आने से पांडाल गिर गया. हालांकि समय रहते लोग निकल गये थे इस कारण किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ.

By अनुज शर्मा | April 28, 2023 6:54 PM
an image

लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चुनावी सभा में शुक्रवार को बड़ा हादसा टल गया. लखीमपुर के जीआइसी के मैदान पर हुई इस सभा में आंधी आने से पांडाल गिर गया. इससे लोगों में भगदड़ और चीख पुकार मच गयी. गनीमत यह रही कि मुख्यमंत्री जनता को संबोधित कर रवाना हो गये थे. इस कारण भीड़ भी कुछ कम हो गयी थी. प्रशासन ने तत्काल अपनी सक्रियता दिखाते हुए स्थित को नियंत्रित कर लिया. किसी को भी चोट नहीं आयी है.

सीएम  का संबोधन शुरू होते ही आंधी ने दस्तक दी

लखीमपुर के राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा का आयोजन किया गया था. सीएम के पहुंचने से पहले ही पांडाल समर्थकों और भाजपा के लोगों से पूरा भर चुका था. एक बजे मुख्यमंत्री पहुंचे. मंच पर दस मिनट बैठने के करीब पांच मिनट ही मुख्यमंत्री जनता को संबोधित किए होंगे कि तेज हवा और आंधी ने दस्तक दे दी. योगी आदित्यनाथ ने मौसम का मिजाज भांपते हुए अपने भाषण को यह कहते हुए दस मिनट में समाप्त कर दिया कि इंद्रदेव की कृपा रही तो भाषण चलेगा और भाजपा जीतेगी. हाईवे और सड़कों तथा विकास पर गिनाया.

सीएम के जाते ही लोग भी पांडाल से निकल गए

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मौसम का मिजाज भांपने के बाद अपने संबोधन को संक्षिप्त कर दिया. वह करीब नौ मिनट बोले. इसके बाद लखीपुर के प्रभारी मंत्री आशीष पटेल जितिन प्रसाद के साथ अगली सभा के लिए रवाना हो गये. सीएम के निकलते ही आंधी से पंडाल गिर गया. सीएम का संबोधन खत्म हो जाने के कारण पांडाल में बैठे हुए लोग निकल चुके थे. इक्का- दुक्का व्यक्ति ही उसके अंदर था. इस कारण किसी तरह के जानो- माल को नुकसान नहीं हुआ. आंधी धमने के बाद आयोजकों ने पांडाल समेटा. सब कुछ आल इज वेल हो गया तो प्रशासन ने भी राहत की सांस ली.

Exit mobile version