यूपी में अब भ्रष्टाचारियों और गुंडों की खैर नहीं, गृह विभाग की बैठक में लिया गया यह खास फैसला

पुलिस की विभिन्न इकाइयों के कार्यो में पारदर्शिता व तेजी लाने के लिए तकनीक के अधिकतम उपयोग को और बढ़ावा मिलेगा. इसके साथ ही, महिला बीट प्रणाली और एण्टी रोमियो स्कावड को और अधिक सुदृढ़ बनाया जायेगा

By Prabhat Khabar News Desk | March 26, 2022 9:57 PM

Lucknow News: अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी की अध्यक्षता में गृह विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृृ़ढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण की भावी रणनीति को लेकर मन्थन हुआ. लोक कल्याण संकल्प पत्र में उल्लिखित गृह विभाग के सभी बिन्दुओं पर शीघ्र कार्यवाही के प्रयास शुरू कर दिये गये हैं.

पुलिस को बनाया जाएगा मजबूत और प्रभावी

पुलिस विभाग व उसकी इकाइयों और जिला स्तर पर पुलिस को योजनाबद्व ढंग से मजबूत एवं प्रभावी बनाया जायेगा. आम लोगो को बेहतर पुलिस सुविधा देने के लिए पुलिस सम्बन्धी जनोपयोगी सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ किया जायेगा. भ्रष्टाचार और आर्थिक अपराध पर प्रभावी कार्यवाही के लिए इससे जुड़ी इकाइयों को अधिक सशक्त व प्रभावी बनाया जायेगा.

Also Read: योगी 2.0 सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में बड़ा फैसला, UP में 3 माह के लिए बढ़ी मुफ्त राशन योजना
तकनीक के उपयोग को मिलेगा बढ़ावा

पुलिस की विभिन्न इकाइयों के कार्यो में पारदर्शिता व तेजी लाने के लिए तकनीक के अधिकतम उपयोग को और बढ़ावा मिलेगा. इसके साथ ही, महिला बीट प्रणाली और एण्टी रोमियो स्कावड को और अधिक सुदृढ़ बनाया जायेगा. गुण्डा, माफिया, व महिला अपराधों में अधिकतम सजा दिलाये जाने हेतु पृथक से विशेष अभियोजन यूनिट के गठन पर भी विचार किया जाएगा.

Also Read: Yogi Govt 2.0: योगी कैबिनेट में बढ़ी आधी आबादी की संख्या, ये पांच महिलाएं करेंगी यूपी का नेतृत्व
आदित्यनाथ ने दूसरी बार ली मुख्यमंत्री पद की शपथ 

गौरतलब है कि योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उनके अलावा योगी कैबिनेट में दो डिप्टी सीएम और 50 अन्य विधायकों ने मंत्री, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और राज्यमंत्री पद की शपथ ली. योगी कैबिनेट में योगी समेत कुल 53 मंत्री शामिल हैं.

रिपोर्ट- रजनीश यादव, लखनऊ

Next Article

Exit mobile version