एडीए का जेई कंपाउंडिंग के लिए मांग रहा था 2.5 लाख रुपये, युवती ने VC को बता दी पूरी बात, बड़ी कार्रवाई
आगरा विकास प्राधिकरण (ADA) के उपाध्यक्ष चर्चित गौड़ ने चर्चित अवर अभियंता मनोज मिश्रा को निलंबित कर दिया है. उस पर पैसे लेकर काम करने का गंभीर आरोप है. विभागीय जांच भी बैठा दी गयी है.
आगरा. आगरा विकास प्राधिकरण (ADA) के अवर अभियंता मनोज मिश्रा को रिश्वत लेने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है. एडीए के उपाध्यक्ष चर्चित गौड़ ने विभागीय जांच बैठा दी है. जांच में दोषी पाए जाने पर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा. दयालबाग के प्रतीक्षा एन्क्लेव निवासी एक युवती की शिकायत पर यह कार्रवाई की गयी है.
ढाई लाख रुपये की रिश्वत मांगी
थाना न्यू आगरा क्षेत्र में आने वाले दयालबाग के प्रतीक्षा एन्क्लेव में राधे कृष्णा अवस्थी ने मकान की कंपाउंडिंग के लिए एडीए में आवेदन दिया था. यह क्षेत्र अवर अभियंता मनोज मिश्रा के कार्यक्षेत्र में है. मनोज मिश्रा ने कंपाउंडिंग फीस के अलावा अतिरिक्त शुल्क मांगने लगे. आरोप है कि मनोज मिश्रा ने करी ढाई लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी. अवर अभियंता अवैध वसूली के लिए तरह – तरह से परेशान करने लगा. वह साइट पर आकर निर्माण कार्य को भी प्रभावित करने लगा.
शनिवार को वीसी को शिकायत कर दिये थे प्रमाण
अवर अभियंता मनोज मिश्रा ने परेशान करने का सिलसिला जारी रखा तो उसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से करने के लिए राधे कृष्णा अवस्थी की बेटी प्रीति अवस्थी शनिवार को आगरा विकास प्राधिकरण पहुंच गयी. यहां वह प्राधिकरण के उपाध्यक्ष चर्चित गौड़ को अपना आवेदन दिया. अवर अभियंता ने कब कितने रुपयों की मांग की, विस्तार से प्रमाण के साथ जानकारी एडीए वीसी से जानकारी साझा की. शिकायत पर मनोज मिश्रा को सस्पेंड करने का आदेश जारी कर दिया गया.
कई बार शिकायत, कार्रवाई अब हुई
मनोज मिश्रा की मूल नियुक्ति नगर निगम में है. वह आगरा विकास प्राधिकरण में प्रतिनियुक्ति पर हैं. सालों से प्रवर्तन दल में सेवा दे रहे हैं. प्राधिकरण बीते दिनों छत्ता वार्ड में अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा था उस समय भी मनोज मिश्रा का नाम विवादों में आया था वीसी तक कुछ शिकायतें भी पहुंची थीं.