रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या आने वाले भक्तों को ₹1500 में मिलेगी होमस्टे की सुविधा, एडीए का है ये प्लान..

अयोध्या प्रशासन और राज्य पर्यटन विभाग ने अनुमान लगाया है कि जब राम मंदिर भक्तों के लिए खोला जाएगा तो अयोध्या में पर्यटकों की संख्या में कई गुना वृद्धि होगी.

By अनुज शर्मा | November 17, 2023 8:54 AM

लखनऊ : अयोध्या विकास प्राधिकरण (एडीए) को अपने आवास पर होमस्टे सेवाएं शुरू करने के लिए मंजूरी मांगने वाले 452 आवेदन प्राप्त हुए हैं. इसमें से विकास प्राधिकरण ने अयोध्या के जिला मजिस्ट्रेट द्वारा स्थलीय निरीक्षण और अनुमोदन के बाद 312 आवेदनों को पहले ही मंजूरी दे दी है. इन होमस्टे का किराया प्रतिदिन ₹1500 से ₹2500 तक होगा. विकास प्राधिकरण द्वारा अनुमोदित होमस्टे केंद्रों का अयोध्या पुलिस की स्थानीय खुफिया इकाई (एलआईयू) द्वारा सत्यापन भी किया गया है. विकास प्राधिकरण के एक अधिकारी राजेश सिंह ने कहा. “ एडीए को होमस्टे सुविधा शुरू करने के लिए 452 आवेदन प्राप्त हुए हैं. इसमें से 312 आवेदनों को मंजूरी दे दी गई है, ” एडीए द्वारा अनुमोदन के बाद, राज्य सरकार का पर्यटन विभाग इन सुविधाओं को चलाने के लिए दिशानिर्देश लागू करेगा.“ होमस्टे सुविधा आगंतुकों के लिए स्थानीय लोगों के साथ रहकर स्थानीय व्यंजनों और अवध की संस्कृति का आनंद लेने का एक आदर्श अवसर होगी.


होमस्टे केंद्रों की बहुत मांग, स्थानीय लोगों से जुड़ने का मौका मिलेगा

एडीए के उपाध्यक्ष विशाल सिंह ने कहा, पर्यटन विभाग और विकास प्राधिकरण इन केंद्रों की उचित कार्यप्रणाली सुनिश्चित करने के लिए उन पर नजर रखेंगे. एडीए के अनुसार, होमस्टे केंद्रों की बहुत मांग है क्योंकि वे स्थानीय लोगों से जुड़ने का अवसर प्रदान करेंगे.रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आरएसएस प्रमुख मोहन बागवत के साथ मुख्य अतिथि होंगे. अयोध्या प्रशासन और राज्य पर्यटन विभाग ने अनुमान लगाया है कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अगले दिन राम मंदिर भक्तों के लिए खोले जाने पर अयोध्या में पर्यटकों की संख्या में कई गुना वृद्धि होगी.

Also Read: पढ़ें राजनीतिक विश्लेषक सुरेंद्र किशोर का लेख: अयोध्या धाम के गुणवत्तापूर्ण विकास को लेकर अब अटकलें तेज

Next Article

Exit mobile version