Lucknow : उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर प्रदेश में अधिसूचना लागू कर दी गई है. इस संबंध में रविवार को प्रदेश के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर यूपी पुलिस की तैयारियों पर विस्तार से जानकारी दी.
एडीजी एलओ प्रशांत कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी कि प्रदेश में सात चरणों में मतदान आयोजित करने की घोषणा की गई है. पहले चरण में 11 जिलों में चुनाव होंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश में शत प्रतिशत बूथों का पुलिस ने सत्यापन का कार्य कर लिया है. साथ ही, हर थाने में एक पृथक रजिस्टर बनवाकर वहां चुनाव संबंधी आने वाले मामलों को दर्ज करने की तैयारी की गई है.
आबकारी और पुलिस विभागों द्वारा अंतरराष्ट्रीय और अंतरराज्यीय सीमाओं पर 31 चौकियां स्थापित की गई हैं। दोनों विभागों की टीमें संयुक्त रूप से चेकिंग कर रही हैं। इसमें दोनों विभागों की टीमों की 3 शिफ्ट में ड्यूटी लगी है: यू. पी. चुनाव तैयारियों पर प्रशांत कुमार, ADG (क़ानून-व्यवस्था) pic.twitter.com/h7BEg6bcez
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 9, 2022
इस दौरान उन्होंने कहा कि आबकारी और पुलिस विभाग की संयुक्त रूप से की गई कार्रवाई में 31 चौकियां बनाई गई हैं. हर चौकी में एक इंस्पेक्टर और दो उपनिरीक्षक तैनात किए गए हैं. इस कदम को उठाने के साथ ही अवैध शराब आदि की बरामदगी हुई है जो मीडिया के भी माध्यम से रोज ही सामने आती रहती हैं. एडीजी एलओ ने कहा कि 6 महीने से अधिक कोई भी एनबीडब्ल्यू नहीं है. अब तक 65,678 लोग पाबंद किए गए हैं. चुनाव के मद्देनजर लाइसेंसी शस्त्र को जमा कराने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है. साथ ही, कुछ संविधान में दी गई राहत को देखते हुए हथियार से ही अपनी जीविका चलाने वालों के शस्त्र नहीं लिए जा रहे हैं.
उन्होंने बताया कि प्रदेश के 10 जनपदों बिजनौर, जालौन, लखीमपुर खीरी, देवरिया, बस्ती, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती तथा बलिया के 31 मतदान केंद्र रिवराइन एवं नॉनमोटरेबिल प्रभावित चिन्हित किये गये हैं. इन जगहों पर आवागमन के लिये वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में नाव, ट्रैक्टर एवं पीपा पुल की व्यवस्था स्थानीय स्तर पर की जाएगी. उन्होंने बताया कि आगामी निर्वाचन के दौरान 109 ड्रोन कैमरे, 168 रिवर बोट, 420 पोर्टेबिल सीसीटीवी कैमरे, 563 स्टिल कैमरे, 492 वीडियो कैमरे व 3573 बॉडी वार्न कैमरे का प्रयोग किया जाएगा. सी-प्लान ऐप्प के माध्यम से जनता से त्वरित संवाद स्थापित किया जा रहा है. यूपी कॉप ऐप्प के माध्यम से समस्त अज्ञात प्रकरणों में एफआईआर दर्ज करने की व्यवस्था है. 10 जनवरी से 150 कंपनी एवं 20 जनवरी से 75 कंपनी सीएपीएफ का आवंटन किया गया है. दिनांक 10.01.2022 से प्रदेश को प्राप्त होने वाली सीएपीएफ कंपनियों का जनपदवार आवंटन किया जा चुका है. शेष 75 कंपनियों का आवंटन प्लान तैयार किया जा रहा है.
इसी क्रम में उन्होंने कहा कि सात जनपदों की सीमा नेपाल से जुड़ती है. करीब 14 विधानसभा क्षेत्र पर ऐसे हैं जिनकी सीमा नेपाल राष्ट्र से जुड़ती हैं. ऐसे में पड़ोसी देश से इस बात की अपील की गई है कि वह चुनाव में किसी भी तरह की दिक्कत को रोकने में सहयोग करे. साथ ही, उन्होंने बताया कि प्रदेश की 74 विधानसभा क्षेत्रों की सीमा तीन अन्य राज्यों में टच में आती हैं. इन जगहों पर भी विशेष निगरानी की जा रही है.
उन्होंने बताया कि चुनाव प्रक्रिया की सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी. चुनाव के लिए यूपी पुलिस पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने बताया कि करीब 10 ऐसे बूथ हैं जहां जाने के रास्ते कच्चे हैं, उन जगहों पर एक्स्ट्रा पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी. जेल से चुनाव पर असर डालने वाले अपराधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. इसके अतिरिक्त Cvigil से मिलने वाली शिकायतों पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.