Adipurush Release: आदिपुरुष ने लखनऊ में मचाया धमाल, यूपी के थिएटर्स में छोड़ी गयी हनुमानजी के लिए सीट
Adipurush Release: यूपी की राजधानी लखनऊ समेत सभी जिलों के थिएटर्स में हनुमानजी के लिए एक सीट छोड़ी गई थी. कई लोगों ने सीट की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है.
लखनऊ. हिंदू महाकाव्य रामायण पर आधारित फिल्म आदिपुरुष आज 16 जून 2023 दिन शुक्रवार को यूपी के थियेटर्स में रिलीज हो गई है. आदिपुरुष फिल्म रिलीज होने के साथ ही ट्विटर पर छा गई हैं. लोगों को आदिपुरुष काफी पसंद आ रही है. इस फिल्म में प्रभास भगवान राम और कृति सेनन जानकी के किरदार में हैं. यूपी की राजधानी लखनऊ समेत सभी जिलों के थिएटर्स में हनुमानजी के लिए एक सीट छोड़ी गई थी. कई लोगों ने सीट की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. इसमें कहीं हनुमान जी की तस्वीर तो कहीं कपड़ा और फूल रखे दिख रहे हैं. एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें सिनेमाघर में बंदर घुस आया है. बता दें कि मूवी की रिलीज के पहले मेकर्स ने घोषणा की थी कि हर थिएटर में एक सीट हनुमानजी के लिए रिजर्व की जाएगी.
थिएटर्स में छोड़ी गयी हनुमानजी के लिए सीट
डायरेक्टर ओम राउत मूवी को लेकर काफी इमोशनल हैं. उन्होंने 9 जून को तिरुपति में ट्रेलर लॉन्च इवेंट में घोषणा की थी कि हर थिएटर में एक सीट हनुमानजी के लिए खाली रखी जाएगी. ऐसा बोलते हुए उन्होंने रो पड़े थे. ओम राउत ने कहा था कि जहां भी रामायण का पाठ होता है, वहां भगवान हनुमान जरूर पहुंचते हैं. यह हमारी मान्यता है. इसलिए हर थिएटर्स में एक सीट सेल नहीं की जाएगी. यह हनुमानजी के लिए होगी. अब सिनेमाघरों से हनुमानजी वाली सीट की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. फिल्म को लेकर दर्शकों का रिस्पॉन्स भी सोशल मीडिया पर दिखने लगा है.
Also Read: UP News: सीएम योगी ने नया जेल अधिनियम तैयार करने के दिए निर्देश, अब उत्तर प्रदेश में खुलेगी ओपन जेल
थिएटर में पहुंचा बंदर, थिएटर्स में लगे जय श्री राम के नारे
सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें आदिपुरुष की स्क्रीनिंग के दौरान थिएटर के अंदर एक बंदर आ जाता है. बंदर स्क्रीन पर कुछ देर देखने के बाद वापस चला जाता है. बंदर को देखते ही थिएटर के अंदर लोग ताली और सीटियां बजाने लगते हैं. बता दें कि बंदर को हिंदू धर्म में हनुमान जी का स्वरूप माना जाता हैं. सोशल मीडिया पर आदिपुरुष ट्रेंड हो रहा है. फिल्म को देखने के बाद लोग अपना-अपना एक्सपीरिएंस भी शेयर कर रहे हैं. थिएटर्स जय श्री राम के नारों से गूंज रहा है.