Loading election data...

UP Chunav 2022: पहले फेज के 12 कैंडिडेट्स को शैक्षणिक योग्यता नहीं पता, 38% उम्मीदवार साक्षर

एडीआर के मुताबिक उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण में 623 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं. इनमें से 615 उम्मीदवारों के शपथ पत्र की स्टडी के बाद कई तरह के आंकड़े सामने आए हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | February 2, 2022 7:12 PM
an image

UP Election ADR Report: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर एडीआर ने प्रत्याशियों से जुड़ी अपनी रिपोर्ट जारी की है. लखनऊ में बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में एडीआर (इलेक्शन वॉच एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स) के पदाधिकारियों ने बताया कि करीब 50 फीसदी उम्मीदवार ग्रेजुएट या उससे ज्यादा पढ़े हैं. 35 फीसदी उम्मीदवारों ने अपनी आयु 25-40 साल के बीच घोषित की है.

15 प्रतिशत उम्मीदवार साक्षर

एडीआर के मुताबिक उत्तर प्रदेश चुनाव के पहले चरण में 623 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें से 615 उम्मीदवारों के शपथ पत्र की स्टडी के बाद कई खास आंकड़े सामने आए हैं. 39 फीसदी उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षणिक योग्यता 5वीं से 12वीं के बीच घोषित की है. 49 प्रतिशत ने अपनी शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएशन या उससे ज्यादा बताई है. 38 प्रतिशत उम्मीदवार साक्षर हैं तो 15 प्रतिशत ने अपनी योग्यता असाक्षर बताई है. खास बात यह है 12 फीसदी उम्मीदवारों को शैक्षणिक योग्यता पता नहीं है.

पहले फेज के उम्मीदवारों की उम्र

एडीआर की रिपोर्ट में पहले फेज के उम्मीदवारों की उम्र से जुड़ी जानकारी भी सामने आई है. 35 फीसदी उम्मीदवारों ने अपनी आयु 25 से 40 वर्ष के बीच घोषित की है. 53 उम्मीदवारों ने अपनी आयु 41 से 60 वर्ष के बीच घोषित की है. 12 प्रतिशत उम्मीदवारों ने अपनी आयु 61 से 80 वर्ष के बीच बताई है.

Also Read: UP Chunav 2022: पहले चरण में 100 करोड़ी क्लब में शामिल कई उम्मीदवार, BJP और RLD के 97 फीसदी मालदार
पहले फेज में 12 फीसदी महिला

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 40 फीसदी महिलाओं को टिकट देने का भरोसा दिया है. दूसरे दल भी महिलाओं को आगे लाने की बात करते हैं. एडीआर की रिपोर्ट को देखें तो पता चलता है कि पहले फेज के उम्मीदवारों में 12 प्रतिशत महिलाएं हैं. इस बार पहले चरण में 74 महिला चुनावी मैदान में हैं.

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीख

  • पहला चरण – 10 फरवरी – 58 सीट

  • दूसरा चरण – 14 फरवरी – 55 सीट

  • तीसरा चरण – 20 फरवरी – 59 सीट

  • चौथा चरण – 23 फरवरी – 60 सीट

  • पांचवा चरण – 27 फरवरी – 60 सीट

  • छठा चरण – 3 मार्च – 57 सीट

  • सातवां चरण – 7 मार्च – 54 सीट

(चुनाव रिजल्ट का ऐलान – 10 मार्च)

Exit mobile version