World Cup 2023: इकाना में जीत के लिए जुटे अफगान क्रिकेट खिलाड़ी

World Cup 2023: : अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में शुक्रवार को आइसीसी विश्व कप में दो ऐसी टीमों के बीच भिड़ंत है. जिनमें एक के पास खोने को कुछ नहीं है तो दूसरी पर सेमीफाइनल की रेस में बने रहने का दबाव है. यह मुकाबला अफगानिस्तान और नीदरलैंड्स में होगा.

By Rajneesh Yadav | November 2, 2023 7:11 PM

World Cup 2023: Netherlands vs Afghanistan: अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में शुक्रवार को आइसीसी विश्व कप में दो ऐसी टीमों के बीच भिड़ंत है, जिनमें एक के पास खोने को कुछ नहीं है तो दूसरी पर सेमीफाइनल की रेस में बने रहने का दबाव है. यह मुकाबला अफगानिस्तान और नीदरलैंड्स में होगा. दोनों टीमों ने बुधवार को अभ्यास सत्र में करीब तीन-तीन घंटे पसीना बहाया डच टीम भले ही टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो चुकी है, लेकिन उसने द. अफ्रीका और बांग्लादेश जैसी टीमों को हराया है. ऐसे में अफगानिस्तान उसे हल्के में लेने की भूल नहीं करेगा, क्योंकि टीम जानती है कि यहां जीत मिलने से उसका सेमीफाइनल का दावा और मजबूत हो जाएगा.

Next Article

Exit mobile version