UP Vidhan Sabha: 65 साल बाद यूपी विधानसभा सत्र का संचालन बदला-बदला सा होगा, झंडे-बैनर, मोबाइल पर रोक

UP Vidhan Sabha Satra 2023: लखनऊ, यूपी विधानसभा का संचालन इस शीतकालीन सत्र से बदला-बदला सा होगा. इस सत्र से विपक्षी दलों के विधायक सदन में न तो झंडे ला सकेंगे और न ही बैनर लहरा सकेंगे. सदन के अंदर इस सत्र से अब किसी को भी किसी तरह के दस्तावेज को फाड़ने की अनुमति नहीं होगी. अध्यक्ष को भेजी जा सकेगी।

By Rajneesh Yadav | November 25, 2023 10:02 PM

UP Vidhan Sabha Satra 2023: लखनऊ, 65 साल बाद यूपी विधानसभा का संचालन इस शीतकालीन सत्र से बदला-बदला सा होगा. इस सत्र से विपक्षी दलों के विधायक सदन में न तो झंडे ला सकेंगे और न ही बैनर लहरा सकेंगे. सदन के अंदर इस सत्र से अब किसी को भी किसी तरह के दस्तावेज को फाड़ने की अनुमति नहीं होगी. साथ ही मोबाइल के साथ प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित होगा. इस सत्र से विधानसभा का संचालन नई नियमावली नई नियमावली यानी उत्तर प्रदेश से संचालित विधानसभा की होगा विधानसभा का शीत सत्र प्रक्रिया और कार्य संचालन नियमावली 2023 के मुताबिक होगा। नई नियमावली को मॉनसून सत्र में सदन की मंजूरी मिली थी। पिछले सत्र तक विधानसभा का संचालन 1958 की नियमावली के मुताबिक किया जाता था। नई नियमावली के मुताबिक अब सदस्य न तो अध्यक्ष पीठ (आसन) की तरफ पीठ करके बैठेगे और न ही खड़े होगे। सदस्यों के अध्यक्ष पीठ तक जाने की भी मनाही होगी। कोई जरूरी काम होने पर पीठासीन अधिकारी के जरिए पर्ची अध्यक्ष को भेजी जा सकेगी।

Next Article

Exit mobile version