19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद पर जानलेवा हमले के बाद विपक्ष योगी सरकार पर हमलावर

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद पर सहारनपुर के देवबंद में चलती कार से फायरिंग की गयी. इस जानलेवा हमले में वह बाल-बाल बचे हैं. हालांकि गोली उनकी कमर को छूते हुए फॉरच्यूनर कार के दरवाजे को फाड़ते हुये बाहर निकल गयी. उनकी हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है.

लखनऊ: भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद पर जानलेवा हमले के बाद विपक्ष योगी सरकार पर हमलावर है. सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाये जा रहे हैं. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, राष्ट्रीय महासचिव ने ट्वीट करके इस सरकार पर निशाना साधा है.

अखिलेश यादव बोले ‘यूपी में जंगलराज’

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्विटर पर लिखा है ‘सहारनपुर के देवबंद में आज़ाद सामाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आज़ाद पर सत्ता संरक्षित अपराधियों के द्वारा जानलेवा हमला घोर निंदनीय एवं कायरतापूर्ण कृत्य है. बीजेपी राज में जब जनप्रतिनिधि ही सुरक्षित नहीं तो आम जनता का क्या होगा? यूपी में जंगलराज!’


कानून व्यवस्था के लिए एक अलार्म है. जाग जाओ सरकार!’: शिवपाल

शिवपाल सिंह यादव ने ट्वीट किया है ‘प्रदेश में अपराधियों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि अराजक तत्व अपने सभी हदों व सरहदों को तोड़ने लगे हैं. यूपी में विपक्ष अब सत्ता व अपराधियों दोनों के निशाने पर हैं. भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर पर हुआ जानलेवा हमला प्रदेश के खोखले हो चुके कानून व्यवस्था के लिए एक अलार्म है. जाग जाओ सरकार!’

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद पर फायरिंग, बाल-बाल बचे, देखें वीडियो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें