भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद पर जानलेवा हमले के बाद विपक्ष योगी सरकार पर हमलावर

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद पर सहारनपुर के देवबंद में चलती कार से फायरिंग की गयी. इस जानलेवा हमले में वह बाल-बाल बचे हैं. हालांकि गोली उनकी कमर को छूते हुए फॉरच्यूनर कार के दरवाजे को फाड़ते हुये बाहर निकल गयी. उनकी हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है.

By Amit Yadav | June 28, 2023 7:26 PM

लखनऊ: भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद पर जानलेवा हमले के बाद विपक्ष योगी सरकार पर हमलावर है. सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाये जा रहे हैं. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, राष्ट्रीय महासचिव ने ट्वीट करके इस सरकार पर निशाना साधा है.

अखिलेश यादव बोले ‘यूपी में जंगलराज’

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्विटर पर लिखा है ‘सहारनपुर के देवबंद में आज़ाद सामाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आज़ाद पर सत्ता संरक्षित अपराधियों के द्वारा जानलेवा हमला घोर निंदनीय एवं कायरतापूर्ण कृत्य है. बीजेपी राज में जब जनप्रतिनिधि ही सुरक्षित नहीं तो आम जनता का क्या होगा? यूपी में जंगलराज!’


कानून व्यवस्था के लिए एक अलार्म है. जाग जाओ सरकार!’: शिवपाल

शिवपाल सिंह यादव ने ट्वीट किया है ‘प्रदेश में अपराधियों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि अराजक तत्व अपने सभी हदों व सरहदों को तोड़ने लगे हैं. यूपी में विपक्ष अब सत्ता व अपराधियों दोनों के निशाने पर हैं. भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर पर हुआ जानलेवा हमला प्रदेश के खोखले हो चुके कानून व्यवस्था के लिए एक अलार्म है. जाग जाओ सरकार!’


भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद पर फायरिंग, बाल-बाल बचे, देखें वीडियो

Next Article

Exit mobile version