लखनऊ. उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के कोखराज थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद कथित रूप से ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी कर ली. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. कोखराज थाने के प्रभारी रमेश पटेल ने बताया कि थाना क्षेत्र के सुजालपुर बमरौली गांव निवासी साजन पासी (50) का शुक्रवार की रात किसी बात को लेकर अपनी पत्नी रानी (48) से विवाद हो गया था, जिसके बाद साजन ने रानी की कथित रूप से गला दबाकर हत्या कर दी.
पटेल ने बताया कि पत्नी की हत्या करने के बाद साजन गांव के पास से गुजर रही रेल की पटरी पर गया और प्रयागराज से कानपुर की ओर जा रही एक मालगाड़ी के आगे छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस घटना के बाद इलाके में मातम पसरा है. पुलिस इस मामले की जांच शुरू कर दी है.
Also Read: अलीगढ़: झोपड़ी में सो रहे बुजुर्ग दंपती की गला दबाकर हत्या, पुत्रों में है बंटवारे को लेकर विवाद, ऐसे हुआ खुलासा
उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्धनगर जिले के सदरपुर कॉलोनी में रहने वाली एक विवाहिता ने कथित रूप से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस महिला के पति से पूछताछ कर रही है. पुलिस ने बताया कि महिला की डेढ़ वर्ष पूर्व शादी हुई थी और पुलिस ने मजिस्ट्रेट से पंचनामा भरवा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. थाना सेक्टर -39 के प्रभारी निरीक्षक अजय चाहर ने बताया कि मृतका की पहचान कुमारी खुशी (23) के तौर पर हुई है. चाहर के मुताबिक, मृतका के पति विवेक सिंह ने पुलिस को बताया है कि उसका किसी बात को लेकर खुशी से झगड़ा हो गया था और उसने अपनी पत्नी का मोबाइल फोन तोड़ दिया था. इसके बाद पत्नी ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.पुलिस घटना की जांच कर रही है.