Lucknow News: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने के साथ ही भाजपा विधायकों में पार्टी छोड़ने की होड़ सी लग गई है. मंगलवार को सबसे पहले कैबिनेट मिनिस्टर स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे की खबर आई. इसके बाद तो इस्तीफा देने वालों के नामों की बाढ़ सी आ गई. एक के बाद एक कई नामों की चर्चा होने लगी. इसी बीच सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का एक ट्वीट काफी बड़ा संदेश देता हुआ साबित हो रहा है. ऐसे में सीएम योगी आदित्यनाथ के लिए ये इस्तीफे झटके के समान हैं.
खबर तो यहां तक आने लगी कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश भाजपा में मची भगदड़ को बीजेपी आलाकमान ने संज्ञान ले लिया है. नाराज मंत्रियों को मनाने की कोशिशें शुरू हो चुकी हैं. प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह और संगठन महामंत्री को नाराज मंत्रियों से बात करने को कहा गया है. अंदेशा है कि 11-12 मंत्री एवं विधायकों के नाराज होने और देर-सबेर इस्तीफा देने की सूचना है.
प्रदेश में कैबिनेट मिनिस्टर स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के बाद भाजपा में इस्तीफे की झड़ी लग गई है. सबसे पहले नाम आया स्वामी प्रसाद मौर्य के करीबी श्रम बोर्ड के सदस्य रजनीकांत मौर्य का. कुछ ही देर में कई विधायकों के इस्तीफा देने की बात सामने आ रही है. अब इसी क्रम में नया नाम जुड़ गया है बीजेपी विधायक ब्रजेश प्रजापति का. कयास लगाए जा रहे हैं कि भाजपा के सात और विधायक पार्टी को छोड़ सकते हैं. इन विधायकों में रोशन लाल वर्मा, भगवती सागर, बृजेश प्रजापति, ममतेश शाक्य, विनय शाक्य, धर्मेंद्र शाक्य और नीरज मौर्य का नाम चल रहा है. हालांकि, इन नामों पर अभी कुछ भी कन्फर्म नहीं हुआ है.
इस बार सभी शोषितों, वंचितों, उत्पीड़ितों, उपेक्षितों का ‘मेल’ होगा और भाजपा की बाँटने व अपमान करनेवाली राजनीति के ख़िलाफ़ सपा की सबको सम्मान देनेवाली राजनीति का इंक़लाब होगा।
बाइस में सबके मेल मिलाप से सकारात्मक राजनीति का ‘मेला होबे’!
भाजपा की ऐतिहासिक हार होगी!#भाजपा_ख़त्म
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 11, 2022
इसी बीच सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने एक ट्वीट किया है, ‘इस बार सभी शोषितों, वंचितों, उत्पीड़ितों, उपेक्षितों का ‘मेल’ होगा और भाजपा की बाँटने व अपमान करनेवाली राजनीति के ख़िलाफ़ सपा की सबको सम्मान देनेवाली राजनीति का इंक़लाब होगा. बाइस में सबके मेल मिलाप से सकारात्मक राजनीति का ‘मेला होबे’! भाजपा की ऐतिहासिक हार होगी!’ सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का यह ट्वीट काफी कुछ कहता है.