शाइस्ता के बाद मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां निशाने पर, 2005 से चला रही पति का गैंग, पुलिस ने बढ़ाई इनाम राशि

शाइस्ता के बाद मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां भी निशाने पर है. पुलिस लंबे समय से अफशां को तलाश रही है. अफशां पर गजल होटल लैंड डील के अलावा नंदगंज में सरकारी जमीन को कब्जा करने का आरोप है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2023 9:23 PM
an image

लखनऊ. बाहुबली मुख्‍तार अंसारी की मुश्किलें बढ़ गयी है. अब मुख्तार की पत्‍नी अफशां अंसारी पर पुलिस ने इनाम बढ़ाकर 25 हजार से 50 हजार कर दिया है. पुलिस लंबे समय से अफशां को तलाश रही है. अफशां पर गजल होटल लैंड डील के अलावा नंदगंज में सरकारी जमीन को कब्जा करने का आरोप है. पुलिस रिकॉर्ड में अफशां अंसारी और गैंग की सदस्य के तौर पर चिह्नित है. अफशां की तलाश में लगातार पुलिस छापेमारी कर रही है. इससे मुख्तार खासा विचलित है. वहीं मुख्तार की बैरक की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरों के जरिए पल-पल की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है.

मुख्तार अंसारी की पत्नी को तलाश रही पुलिस

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की पत्नी 2005 से अपने पति के अवैध जबरन वसूली और अपराध का साम्राज्य चला रही है. अब यूपी पुलिस ने अफशां अंसारी की गिरफ्तारी के लिए 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है. ईडी द्वारा दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग केस सहित 9 एफआईआर में अफशां अंसारी का नाम है. हालांकि, डॉन की पत्नी कारोबारियों को फोन पर सीधी धमकी देने से दूर रही है. अफशां अंसारी काफी समय से फरार चल रही है. अफशां पर गाजीपुर कोतवाल, मुहम्मदाबाद कोतवाली, नंदगंज, मऊ लखनऊ में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.

Also Read: मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशा अंसारी के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी, जानें पुलिस कहां- कहां मार रही है छापा
अफशां की तलाश में कई स्थानों पर छापेमारी

पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की बैरक बिल्कुल अलग है. यहां परिंदा भी पैर नहीं मार सकता है. बता दें कि पुलिस ने अफशां की तलाश में कई स्थानों पर छापेमारी की. लेकिन, कुछ हाथ नहीं लगा है. इसके चलते अफशां पर घोषित इनाम की राशि को बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दिया गया है.अफशां अंसारी काफी समय से फरार चल रही है. अफशां पर गाजीपुर कोतवाल, मुहम्मदाबाद कोतवाली, नंदगंज, मऊ लखनऊ में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. अफशां पर गजल होटल लैंड डील के अलावा नंदगंज में सरकारी जमीन को कब्जा करने का आरोप है.

Exit mobile version