Unnao News: BJP विधायक पंकज गुप्ता को थप्पड़ मारने वाले किसान नेता ने कहा- बबुआ को ऐसे 50 बार है मारा

देखते ही देखते विपक्षी दल सपा की सोशल मीडिया विंग ने भी इस वीडियो का हवाला देते हुए भाजपा सरकार पर हल्ला बोल दिया था. शाम ढलते ही भाकियू नेता का एक वीडियो आया है जिसमें वे भाजपा विधायक के साथ बैठे मामले पर सफाई दे रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2022 8:34 PM

Unnao News: उन्नाव सदर से भाजपा विधायक पंकज गुप्ता को भाकियू नेता द्वारा मारे गए एक थप्पड़ की वीडियो शुक्रवार को वायरल हो गई. इसके बाद तो देखते ही देखते विपक्षी दल सपा की सोशल मीडिया विंग ने भी इस वीडियो का हवाला देते हुए भाजपा सरकार पर हल्ला बोल दिया था. शाम ढलते ही भाकियू नेता का एक वीडियो आया है जिसमें वे भाजपा विधायक के साथ बैठे मामले पर सफाई दे रहे हैं.

भाजपा विधायक पंकज गुप्ता को थप्पड़ मारने वाले वीडियो को लेकर शुक्रवार की शाम को ही सफाई वाला एक बयान जारी हो गया है. मीडिया के सामने भाकियू नेता छत्रपाल कह रहे हैं कि उन्होंने तो भाजपा विधायक को इस तरह से कई बार मारा है. उन्होंने मीडिया के पूछने पर बड़प्पन जताते हुए कहा, ‘बबुआ को तो ऐसे हम 50 बार मार चुके हैं.’

Unnao news: bjp विधायक पंकज गुप्ता को थप्पड़ मारने वाले किसान नेता ने कहा- बबुआ को ऐसे 50 बार है मारा 3

इस पर मीडिया ने किसान छत्रपाल से पूछा, क्या आप ऐसे ही किसी को मार देते हैं? इस पर किसान नेता ने कहा, ‘हम तो सिर पर हाथ रख रहे थे. ये अपना सिर इधर-उधर करने लगे. फिर हमने प्यार से मार दिया.’ इस बीच उन्होंने भाजपा विधायक का एक बार और गाल छू दिया. हालांकि, इस वक्त वे ठहाके लगाते नजर आ रहे थे. इसके बाद मीडिया ने भाकियू नेता से सवाल दागा, कहा जा रहा है कि आप आवारा पशु के फसल बर्बाद करने से नाराज हैं तो उन्होंने कहा नहीं ऐसी कोई बात नहीं.

Also Read: Video: उन्नाव सदर के BJP विधायक पंकज गुप्ता को भाकियू नेता ने मंच पर जड़ा थप्पड़, सपा ने मारा ताना

खैर, शुक्रवार की दोपहर एक वीडियो वायरल हो गया, जिसमें उन्नाव सदर विधानसभा क्षेत्र से विधायक पंकज गुप्ता को मंच पर एक भाकियू नेता ने थप्पड़ जड़ दिया था. दो दिन पुराने इस घटना का वीडियो कुछ ही देर में इतना वायरल हो गया कि भाजपा विधायक को भकियू नेता छत्रपाल के साथ मिलकर प्रेस वार्ता को आयोजित करना पड़ा.

Next Article

Exit mobile version