गाजीपुर जेल में बिगड़ी अफजाल की तबीयत, अस्पताल से वृद्ध मरीज को निकालकर भर्ती कराने का आरोप

गाजीपुर जेल में अफजाल की तबीयत बिगड़ गयी. अस्पताल प्रशासन ने अफजाल अंसारी को भर्ती कराने के लिए पहले से इलाज करा रहे मानिकपुर कला के 90 वर्षीय कमलाकर लाल को बाहर निकाल दिया.

By Radheshyam Kushwaha | June 23, 2023 11:25 AM
an image

लखऊन. यूपी के गाजीपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है. सजायाफ्ता होकर जेल में बंद मुख्तार अंसारी के बड़े भाई पूर्व सांसद अफजाल अंसारी की तबीयत बिगड़ गयी है. अफजाल अंसारी को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराना था. बेड खाली कराने के लिए पहले से इलाजरत वृद्ध को स्ट्रेचर पर लेटाकर बाहर निकाल दिया गया. आरोप है कि अस्पताल प्रशासन ने अफजाल अंसारी को भर्ती कराने के लिए पहले से इलाज करा रहे मानिकपुर कला के 90 वर्षीय कमलाकर लाल को बाहर निकाल दिया. यह मामला गाजीपुर दौरे पर पहुंचे उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक तक पहुंच गया.

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक तक पहुंचा मामला

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि यह प्रकरण गंभीर है. इस मामले में मेडिकल प्रबंधन से जानकारी लेंगे. वहीं मेडिकल अस्पताल के प्राचार्य के अनुसार वृद्ध मरीज उसी वार्ड में भर्ती है. जानकारी के अनुसार, कमलाकर लाल को तेज बुखार के बाद मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था. उनके कूल्हे का ऑपरेशन हुआ है. वह घंटों देर तक बाहर स्ट्रेचर पर पड़े कराहते रहे. जब ब्लड प्रेशर और पल्स रेट बढ़ने पर हालत खराब हुई तब कहीं जाकर उन्हें दोबारा भर्ती किया गया. वहीं अफजाल अंसारी को अस्पताल लाने की आवश्यकता ही नहीं पड़ी. डॉक्टरों ने जेल में ही जाकर उसे ड्रिप आदि चढ़ाया. फिलहाल अफजाल अंसारी की तबीयत में सुधार है.

Also Read: सीएनजी पंप दिलाने के नाम पर 250 लोगों से करोड़ों की ठगी, फर्जी वेबसाइट बनाकर करते थे धोखाधड़ी, चार अरेस्ट
स्ट्रेचर पर बिना चादर बिछाए लेटाकर वृद्ध को निकाल दिया गया बाहर

मानिकपुर कला के एक वृद्ध मरीज कमलाकर लाल को तेज बुखार के बाद मंगलवार को भर्ती करााया गया था. दो वर्ष पहले दोनों कूल्हे का ऑपरेशन होने के कारण वह बिना वाकर चलने फिरने में असमर्थ हैं. उन्हें नीचे सेफ हाउस में भर्ती कराया गया था. बुधवार की रात करीब दस बजे मेडिकल कॉलेज के उप प्राचार्य डा नीरज, इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डा माजिद व स्टाफ आसिफ ने बिना चादर बिछाए स्ट्रेचर पर रखकर निकाल दिया.

Exit mobile version