Lucknow News : उत्तर प्रदेश में चुनावी साल को देखते हुए राज्य में तबादलों की प्रक्रिया ने जोर पकड़ रखा है. राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार ने इसी क्रम में शुक्रवार की सुबह 15 IAS अफसरों का तबादला कर दिया है. इसमें अमेठी के जिलाधिकारी अरुण कुमार का तबादला रोक दिया गया है. साथ ही कई प्रतीक्षारतों को नवीन तैनाती दी गई है.
इनका हुआ है तबादला : यूपी में शुक्रवार को 15 IAS अफसरों के तबादले किये गए हैं. इसके तहत डीएम अमेठी का तबादला रोक दिया गया है यानी वहीं, अरुण कुमार डीएम अमेठी बने रहेंगे. इसी के साथ डीएम मऊ अमित सिंह का भी तबादला रोक दिया गया है. इसके अतिरिक्त प्रतीक्षारत किए गए अफसरों को तैनाती दी गई है. अनुज झा निदेशक पंचायती राज बनाए गए हैं. आंद्रा वामसी एमडी कौशल विकास मिशन, कुणाल सिल्कू एमडी पीसीबीएफ बनाए गए हैं. वीके सिंह को ग्राम विकास आयुक्त बनाने का निर्णय लिया गया है. उज्जवल कुमार विशेष सचिव आईटी बनाए गए हैं. अरविंद चौरसिया विशेष सचिव आवास बने हैं. ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी विशेष सचिव PWD एवं देवेंद्र पांडेय APC शाखा में भेज दिए गए हैं. शेषमणि पांडेय विशेष सचिव हथकरघा, ए. दिनेश कुमार विशेष सचिव नगर विकास, प्रशांत कुमार विशेष सचिव लघु उद्योग विभाग, अभिषेक सिंह विशेष सचिव व्यावसायिक शिक्षा एवं ऋषिरेंद्र कुमार को विशेष सचिव कृषि विभाग का जिम्मा सौंपा गया है.
Also Read: UP में फिर दौड़ी तबादला एक्सप्रेस, 29 एएसपी सहित 92 पीपीएस अफसर हुए इधर से उधर